अयोध्या की तारीख का आज सबसे अहम दिन है. वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने आज भूमिपूजन के बाद राम मंदिर की संग-ए-बुनियाद रखा. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ, UP की गवर्नर आनंदी बेन पटेल, आरएसएस चीफ मोहन भागवत और राम मंदिर ट्रस्ट के सद्र महंत नृत्यगोपाल दास मौजूद थे.
Trending Photos
)
अयोध्या: अयोध्या की तारीख का आज सबसे अहम दिन है. वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने आज भूमिपूजन के बाद राम मंदिर की संग-ए-बुनियाद रखा. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ, UP की गवर्नर आनंदी बेन पटेल, आरएसएस चीफ मोहन भागवत और राम मंदिर ट्रस्ट के सद्र महंत नृत्यगोपाल दास मौजूद थे. इस दौरान वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने खिताब के दौरान पूरे हिंदुस्तान को मुबारकबाद पेश की है.
वज़ीरे आज़म ने कहा कि यह मेरी खुसनसीबी है के मुझे इस तारखी लम्हे की गवाह बनने को मौका दिय इसके लिएम ट्रस्ट का शुक्रिया अदा. ये मेरा खुशकिस्मती की बात है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे मदऊ किया, इस तारीखी लम्हे का गवाह बनने का मौका दिया.
वज़ीरे आज़म ने कहा कि बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर की तामीर होगी. टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस सिलसिले से रामजन्मभूमि आज आज़ाद हो गई है. पूरा मुल्क रोमांचित है, हर मन दीपमय है. सदियों का इंतजार आज खत्म हो रहा है.
उन्होंने कहा कि भगवान राम की हैरतअंगेज़ ताकत देखिए, इमारतें तबाह कर दी गईं, वजूद मिटाने की कोशिश भी बहुत हुई लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी सकाफत की बुनियाद आधार हैं. श्रीराम हिंदुस्तान की मर्यादा हैं, श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. हिंदुस्तान आज भूमि पूजन का प्रोग्राम अनेक हदूद के बीच हो रहा है, श्रीराम के काम में मर्यादा का जैसे मिसाल पेश की जानी चाहिए, वैसी ही मिसाल मुल्क ने पेश की है, ये मिसाल तब भी पेश की गई थी जब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था.
मुल्क भर के धामों और मंदिरों से लाई गई मिट्टी और नदियों का पानी, वहां के लोगों, वहां की सकाफत और वहां के जज्बात, आज यहां की ताकत बन गई है. वज़ीरे आज़म ने कहा कि श्रीराम ने सामाजिक हमआहंगी को अपने इक्तेदार की बुनियाद बनाया था, उन्होंने गुरु वशिष्ठ से इल्म, केवट से प्यार, शबरी से मातृत्व, हनुमानजी और वनवासी बंधुओं (जंगल में रहने वालों) से मदद और लोगों से यकीन हासिल किया. यहां तक कि एक गिलहरी की अहमियत को भी उन्होंने खुशी से कुबूल किया.
श्रीराम का हैरत अंगेज़ शख्सियत, उनकी बहादुरी, उनकी मेहरबानी, उनकी साल्मियत, उनकी निर्भीकता, उनका सब्क, उनकी पुख्तगी, उनकी फलसफियाना विज़न युगों-युगों तक मुतास्सिर करते रहेंगे. ज़िंदगी का ऐसा कोई पहलू नहीं है, जहां हमारे राम प्रेरणा न देते हों, हिंदुस्तान का ऐसा कोई जज्बा नहीं है जिसमें प्रभु राम झलकते न हों, हिंदुस्तान का अकीदा राम हैं, भारत के आदर्शों में राम हैं. हिंदुस्तान की दिव्यता में राम हैं, हिंदुस्तान की ज़ियारत में राम हैं.
पीएम ने कहा कि हमें ध्यान रखना है, जब जब इंसानियत ने राम को माना है तरक्की हुई है, जब जब हम भटके हैं, तबाही के रास्ते खुले हैं. हमें सभी के जज़्बात का ख्याल रखना है. हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबकी तरक्की करना है, मुझे यकीन है कि हम सब आगे बढ़ेंगे, मुल्क आगे बढ़ेगा, भगवान राम का ये मंदिर युगों-युगों तक इंसानियत को प्रेरणा देता रहेगा, राह दिखाता रहेगा.
Zee Salaam LIVE TV