Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aidtyanath) के वालिद के इंतेकाल पर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इज़हारे अफसोस और खिराजे अकीदत पेश किया है. प्रधानमंत्री ने वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ को खत लिख कर तसल्ली का इज़हार किया है. उन्होंने लिखा है कि आनन्द सिंह बिष्ट की ज़िंदगी की अहमियत का तजुर्बा हमें आम ज़िंदगी में आप जैसे शख्स से होता है.
वज़ीरे आला के नाम अपने खात में वज़ीरे आज़म ने कहा,"मरहूम आनन्द सिंह बिष्ट आप जैसे मशहूर-ओ-महनती बेटे के वालिद के तौर पर एक काबिल फख्र इंसान थे. हालांकि सन्यासी ज़िंदगी में होने के नाते आप तमात दुनियावी हदूद और अटैचमेंट से आज़ाद हो चुके हैं लेकिन आपके हुए इस नुक्सान के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है." प्रधानमंत्री ने ईश्वर से मरहूम आत्मा को अपने चरणों में शांति की दुआ करते हुए कहा है कि दुःख की इस घड़ी में उनकी हमदर्दी वज़ीरे आला के परिवार के साथ हैं.
इससे पहले भी वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने CM योगी आदित्यनाथ के वालिद की संगील हालत की जानकारी होने पर फोन के ज़रिए योगी आदित्यनाथ को तसल्ली दी थी. बता दें कि वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ के वालिद आनन्द सिंह बिष्ट का लिवर और किडनी से मुतअल्लिक बीमारी के चलते आज सुबह 10:44 बजे 89 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में इंतेकाल हो गया है. वह गुज़िश्ता 13 मार्च से एम्स में दाखिल थे.
Zee Salaam Live TV