वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर बोले PM मोदी: स्किल की ताकत इंसान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam711744

वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर बोले PM मोदी: स्किल की ताकत इंसान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है

पीएम मोदी ने कहा, "स्किल का मतलब है, आप कोई नया हुनर सीखें. जैसे कि आपने लकड़ी के एक टुकड़े से कुर्सी बनाना सीखा, तो ये आपका हुनर हुआ

वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर बोले PM मोदी: स्किल की ताकत इंसान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है

नई दिल्ली: वर्ल्ड यूथ स्किल डे (World Youth Skills Day) के मौके वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों को खिताब करते हुए कहा कि आज के दौर में कारोबार और बाज़ार इतनी तेज़ी से बदलते हैं कि समझ ही नहीं आता रेलिवेंट कैसे रहा जाए. कोरोना के इस दौर में तो ये सवाल और भी अहम हो गया है. मैं इसका एक ही जवाब देता हूं, रेलिवेंट रहने का मंत्र है, स्किल, री-स्किल और अपस्किल है.

पीएम मोदी ने कहा, "स्किल का मतलब है, आप कोई नया हुनर सीखें. जैसे कि आपने लकड़ी के एक टुकड़े से कुर्सी बनाना सीखा, तो ये आपका हुनर हुआ. आपने लकड़ी के उस टुकड़े की कीमत भी बढ़ा दी. वैल्यू एडिशन किया लेकिन ये कीमत बनी रहे, इसके लिए नए डिजाइन, नई स्टाइल, यानी रोज कुछ नया जोड़ना पड़ता है. उसके लिए नया सीखते रहना पड़ता है और कुछ नया सीखते रहने का मतलब ये है री-स्किल." 

पीएम मोदी ने कहा कि स्किल आपके काम की ही नहीं, आपकी भी सलाहियत को, असर को, मोटिवेशनल बना देती है. उन्होंने कहा कि यहां एक और चीज़ समझनी बहुत जरूरी है कि कुछ लोग नॉलेज और स्किल को लेकर के हमेशा कंफ्यूज़ रहते हैं, या कंफ्यूज़न पैदा करते हैं. आज हिंदुस्तान में नॉलेज और स्किल, दोनों में जो फर्क है उसे समझते हुए ही काम हो रहा है. आज से 5 साल पहले, आज के ही दिन स्किल इंडिया मिशन इसी सोच के साथ शुरू किया गया था.

पीएम ने कहा, "स्किल सिर्फ रोजी-रोटी कमाने का ज़रिया नहीं है, यह हमारे लिए नई मोटिवेशन लेकर आता है. स्किल की ताकत इंसान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है. नए स्किल से ज़िंदगी के तईं जोश बना रहता है. हुनर ही इंसान को जीने की ताकत देता है. कुछ नया सीखने की ललक न हो तो ज़िंदगी ठहर जाता है." 

वज़ीरे आज़म मोदी ने कहा कि चार-पांच दिन पहले मुल्क में मज़दूरों की स्किल मैपिंग का एक पोर्टल भी शुरू किया गया है. यह पोर्टल स्किल्ड लोगों को, स्किल्ड मज़दूरों की मैपिंग करने में अहम किरदार अदा करेगा. इससे एम्प्लॉयर्स एक क्लिक में ही स्किल्ड मैप वाले वर्कर्स तक पहुंच पाएंगे.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;