नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए 10 राज्यों के 54 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) से बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं लेकिन जब तक छोटे से छोटे स्तर पर भी वायरस बना रहेगा तब तक चुनौती भी कायम रहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Black Fungus के बाद अब White Fungus का कहर, पटना में आए 4 मामले


पीएम ने कहा कि सौ सालों में सबसे बड़ी आपदा (कोविड) से लड़ाई में आपने मुहैया वसायल का बेहतरीन इस्तेमाल किया. पिछली महामारियां हों या फिर ये समय, हर महामारी ने हमें एक बात सिखाई है. महामारी से निपटने के हमारे तौर-तरीकों में निरंतर बदलाव, निरंतर नवाचार बहुत ज़रूरी है. ये वायरस स्वरूप बदलने में माहिर है, तो हमारे तरीके और रणनीति भी बदलती रहनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: VIDEO: मौलाना तारिक जमील ने सलमान खान की तारीफ के बांधे पुल, कहा- फैन हो गया हूं


दूसरी लहर के बीच वायरस की शक्ल बदलने की वजह से अब युवाओं और बच्चों के लिए ज्यादा फिक्र जाहिर की जा रही है. हमें आगे के लिए और ज्यादा तैयार रहना ही होगा. पीएम मोदीने जिलाधिकारियों से उनके जिलों में नौजवानों, बच्चों में कोरोना वायरस और इसकी गंभीरता से संबंधित आंकड़े इकट्ठे करने को कहा.


ZEE SALAAM LIVE TV