उन्होंने आगे कहा कि लद्दाख में हमारे 20 जवान शहीद हुए लेकिन, जिन्होंने हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर देखा था उन्हें वह सबक सिखा कर गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदुस्तान और चीन के दरमियान कशीदगी को लेकर जुमा को वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हमारी एक इंच जमीन भी कोई नहीं ले सकता. हमारी किसी पोस्ट पर दूसरे का कब्जा नहीं है. कोई भी हमारी एक इंच ज़मीन की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता.
पीएम मोदी ने सभी जमातों को यकीन दिहानी कराते हुए कहा, हमारी फौज किसी भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है. आप सभी ने जो नज़रिये रखे हैं वह बहुत अहम हैं. हम सभी मुल्क की सरहदों की हिफाज़त में दिन-रात लगे हैं. हमारे बहादुर जवानों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. उनकी बहादुरी उनकी महारत, उनकी सूझबूझ पर मुल्क को पूरा यकीन है.
उन्होंने आगे कहा कि लद्दाख में हमारे 20 जवान शहीद हुए लेकिन, जिन्होंने हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर देखा था उन्हें वह सबक सिखा कर गए हैं. उन्होंने कहा कि यश और यह बलिदान हमेशा रहेगा. यकीनी तौर पर चीन के ज़रिए जो एलएसी पर किया गया उससे पूरा मुल्क गुस्से में है. यह जज्बात हमारी इस चर्चा के दौरान भी आप सब के ज़रिए से बार-बार ज़ाहिर हुई है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने जहां एक तरफ फौज को अपनी सतह पर मुनासिब कदम उठाने की छूट दी है, वहीं दूसरी तरफ डिप्लोमेटिक ज़राए से भी चीन को अपनी बात दो टूक वाज़ह कर दी है. हिंदुस्तान अमन चाहता है.
Zee Salaam Live TV