PM मोदी ने हज़रत इमाम हुसैन को किया याद, जानिए क्या कहा
Advertisement

PM मोदी ने हज़रत इमाम हुसैन को किया याद, जानिए क्या कहा

बता दें कि आज यौमे आशूरा है. यौमे आशूरा अरबी साल के पहले महीने मुहर्रम के दसवें दिन को कहा जाता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने मुहर्रम माह के दसवें दिन इमाम हुसैन को याद किया. इमाम हुसैन मोहम्मद साहब के नवासे थे और कर्बला की जंग में बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हुए थे. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'हम इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हैं. उनके लिए सच और इंसाफ से बढ़कर कुछ नहीं था. बराबरी और गैर जानिबदारी पर उनका जोर काबिल ज़िक्र है, इससे बहुतों को ताकत मिलती है.'

बता दें कि आज यौमे आशूरा है. यौमे आशूरा अरबी साल के पहले महीने मुहर्रम के दसवें दिन को कहा जाता है. इस दिन हज़रम इमाम हुसैन की शहादत हुई थी और उन्ही के गम में इस दिन यौमे आशूरा मनाया जाता है.  

आज से लगभग 1400 साल पहले तारीख-ए-इस्लाम में कर्बला की जंग हुई थी. ये जंग जुल्म के खिलाफ इंसाफ के लिए लड़ी गई थी. इस जंग में पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों को शहीद कर दिया गया था.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news