PM मोदी ने धोनी को लिखा खत, कहा- 130 करोड़ हिंदुस्तानी मायूस हैं लेकिन...
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam731942

PM मोदी ने धोनी को लिखा खत, कहा- 130 करोड़ हिंदुस्तानी मायूस हैं लेकिन...

एमएस धोनी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक कलाकार, फौजी और खिलाड़ी की तारीफ की कामना होती है. वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और कुर्बानी को सभी पहचानें. शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नई दिल्ली: हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम के साबिक कप्तान महेंद्र सिंह धोने 15 अगस्त की शाम अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया. जिसके बाद उनकी तारीफ में दुनिया भी की अज़ीम शख्सियतों ने तरह-तरह की बातें कहीं. इसी सिम्त में अब वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने भी धोनी को खत लिख कर उनकी तारीफ की है. पीएम मोदी के खत की एक कॉपी महेंद्र सिंह धोनी ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए वज़ीरे आज़म का शुक्रिया अदा किया है. 

एमएस धोनी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक कलाकार, फौजी और खिलाड़ी की तारीफ की कामना होती है. वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और कुर्बानी को सभी पहचानें. शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपकी जानिब से मिली तारीफ और दुआओं के लिए.'

वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने धोनी को खत में लिखा, '15 अगस्त को आपने अपने सादे अंदाज में एक छोटा सा वीडियो शेयर किया जो पूरे मुल्क में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी था. 130 करोड़ हिंदुस्तानी मायूस हैं लेकिन साथ ही जो आपने पिछली डेढ़ दहाई में हिंदुस्तान के लिए किया उसके लिए आपका शुक्र गुज़ार हूं.'

पीएम ने आगे लिखा, 'महेंद्र सिंह धोनी का नाम सिर्फ उनके करियर के आंकड़ो के लिए याद नहीं किया जाएगा और न ही किसी वाहिद मैच को जीतने में उनकी किरदार के लिए जाना जाएगा. आपको सिर्फ एक खिलाड़ी की शख्ल में देखना बेइंसाफी होगा. आपको देखने का सही तरीका एक फिनॉमिना है!'

वज़ीरे आजम ने अपने ख़त में लिखा, कि आपमें नए हिंदुस्तान की रूह झलकती है, जहां नौजवानों की नियति उनके परिवार का नाम तय नहीं करता है. बल्कि वे अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं.  

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;