नेतन्याहू के इस ऐलान से नाराज ब्रिटेन ने इजरायल के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2767507

नेतन्याहू के इस ऐलान से नाराज ब्रिटेन ने इजरायल के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला !

Israel Gaza War Update: गाजा में इजरायल की क्रूरता और वहां उत्पन्न हो रहे मानवीय संकट को देखते हुए यूरेपीय संघ और ब्रिटेन ने इजरायल के साथ अपने कारोबारी संबंध को लेकर बड़ा कदम उठाया है. इसके बावजूद नेतन्याहू गाजा पर कब्जा करने के अपने नापाक मनसूबे को पूरा करने की कोशिश में लगा हुआ है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

 नेतन्याहू के इस ऐलान से नाराज ब्रिटेन ने इजरायल के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला !

Israel Gaza War Update: इजरायल ने गाजा पर पूरी तरह कब्जा करने की अपनी नियत को साफ कर दिया है. गुजिश्ता रविवार को PM नेतन्याहू ने एक वीडियो रिलिज कर के इस बात का ऐलान किया की वह गाजा पर किसी भी हाल में पूरा नियंत्रण स्थापित करेंगे. इस बीच IDF ने गाजा पर बंबारी तेज कर दिया है. इजरायल के इस रवैये नाराज होकर ब्रिटेन ने इजरायल के साथ मुक्त व्यपार वार्ता को निलंबित कर दिया है, ताकि इजरायल पर जंगबंदी के लिए प्रेशर बनाया जा सके. वहीं यूरोपी संघ के विदेश नीति के प्रमुख ने भी इजरायल के साथ व्यपार संबंध पर बड़ी बात कह दी है. 

दरअसल, इजरायल गाजा पर लगातार बंबारी कर रहा है, वहां भूखमरी की स्थिति बन गई है. इससे दुनिया भर के मुल्क चिंतित है, इस कड़ी में ब्रिटेन ने इजरायल के साथ मुक्त व्यपार वर्ता को निलंबित कर के नेतन्याहू को जंबंदी के लिए बड़ा संदेश दिया है. साथ यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख काजा कालास ने कहा कि संघ, गाजा में चल रहे जंग पर इजरायल के साथ कारोबारी संबंधों को नियंत्रित करने वाले यूरोपीय संघ के समझौते की समीक्षा कर रहा है.

गाजा में पहुंचा मानवीय सहायता !
इजरायल पर बन रहे अंतर्राष्ट्रिय दबाव के कारण नेतन्यहू ने गाजा में मानवीय सहायता सिमित मात्रा में जाने देने की इजाज़त दे दी है, जिसके बाद मंगलवार को 65 मानवीय सहायता के खेप से भरे ट्रक गाजा में प्रवेश किए, लेकिन वह अबतक जरुरतमंदों तक नहीं पहुंच पाएं हैं. 
इजरायल के ताजा बंबारी में इतने मासूमों की मौत
साथ ही इजरायल पर अंतर्राष्ट्रिय समुदाय का कोई खास दबाव नहीं दिख रहा है क्योंकि इजरायल द्वारा अभी भी गाजा पर लगातार बंबारी कर रही है. गाजा के अस्पतालों का कहना है  बुधवार को इजरायली हमलों में कम से कम 45 लोग मारे गए, जिनमें कई महिलाएं और एक सप्ताह का शिशु शामिल है. 

इजरायल ने रखा जंगबंदी के लिए ये शर्त
वहीं, इजरायल का कहना है कि हमास द्वारा इजारायल के सभी बंधकों को छोड़ दिया जाता है, और हमास पूरी तरह सरेंडर कर दे, अपने हथियारों को त्याग दें तो वह जंगबंदी करने को त्यार हैं. इस मांग के जवाब में हमास ने कहा है कि वह जंगबंदी के बदले इजारयाली बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन हथियार नहीं त्यागने रो तैयार नहीं है. 

Trending news

;