Namaz at Taj Mahal premises: एएसआई ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक, मस्जिद परिसर में शुक्रवार को छोड़कर नमाज पढ़ने पर रोक है.
Trending Photos
आगराः ताजमहल परिसर (Taj Mahal Premises) में मौजूद ताज मस्जिद में मुबैयना तौर पर बिना इजाजत नमाज पढ़ने (Namaz at Taj Premises) के इल्जाम में चार पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया (Tourist areested) है. उल्लेखनीय है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने परिसर में सिर्फ शुक्रवार को नमाज पढ़ने की इजाजत दे रखी है.
ताजगंज पुलिस थाने के निरीक्षक इंस्पेक्टर भूपेंद्र बालियान ने बताया कि घटना बुधवार शाम की है और गिरफ्तार चारों पर्यटकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-153 (दंगा भड़काने की मंशा से उकसाना) के तहत कार्रवाई की गई है. सीआईएसएफ के जवानों ने मस्जिद में जिन चार पर्यटकों को नमाज पढ़ते पकड़ा है, उनमें से तीन हैदराबाद के हैं जबकि एक उत्तर प्रदेश के ही आजमगढ़ जिले का निवासी है.
Uttar Pradesh | Four people were arrested for offering namaz at the mosque in Taj Mahal premises. Three of them are from Hyderabad and one is from Azamgarh. They have been booked under section 153 of IPC. They have been presented in the court: Vikas Kumar, SP City Agra pic.twitter.com/WTU30EjzcY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 26, 2022
एएसआई ने कहा, सिर्फ शुक्रवार की नमाज की है इजाजत
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि केवल शुक्रवार को ही ताजमहल परिसर में नमाज की अनुमति है. नियमानुसार ताजमहल शुक्रवार को पर्यटकों के लिए बंद रहता है, लेकिन यहां स्थित मस्जिद में नमाज पढऩे वालों के लिए दोपहर दो बजे तक स्मारक को खोला जाता है.
मस्जिद में नियमित रूप से नमाज पढ़ी जा रही थीः कमिटी
ताजमहल स्थित इंतजामिया कमिटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने कहा, ‘‘ताजमहल स्थित मस्जिद में नियमित रूप से नमाज पढ़ी जा रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले एएसआई ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक, मस्जिद परिसर में शुक्रवार को छोड़कर नमाज पढ़ने पर रोक है. जैदी ने कहा कि कमिटी ने एएसआई से रोक की जानकारी सबूत के साथ लिखित में देने और बोर्ड लगाकर पर्यटकों को इस संबध में सूचना देने की मांग की है. गिरफ्तार पर्यटकों के साथ मौजूद लखनऊ के टूरिस्ट गाइड विनोद दीक्षित ने दावा किया कि आरोपियों को नमाज पर रोक की जानकारी नहीं थी.
Zee Salaam