ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और अन्य के खिलाफ हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल
Advertisement

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और अन्य के खिलाफ हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल

चार्जशीट में कुमार समेत 13 लोगों के नाम हैं. इस मामले में 15 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच अभी भी फरार चल रहे हैं.

सुशील कुमार

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में एक पूर्व जूनियर कुश्ती चैंपियन की मुबैयना कत्ल के मामले में सोमवार को ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और 19 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) सतवीर सिंह लांबा के सामने आखिरी रिपोर्ट दाखिल की गई है, जिसमें कुमार को खास मुल्जिम के तौर पर नामजद किया गया है. न्यायाधीश मंगलवार को 1,000 पृष्ठ के आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई की तारीख का ऐलान करेंगे. चार्जशीट में कुमार समेत 13 लोगों के नाम हैं. इस मामले में 15 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच अभी भी फरार चल रहे हैं.

पहलवान सागर धनखड़ के कत्ल का इल्जाम 
सुशील कुमार और उनके साथियों ने 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू और अमित कुमार के साथ 4 और 5 मई की दरम्यानी रात को मुबैयना तौर पर मारपीट की थी. बाद में सागर ने दम तोड़ दिया था. पुलिस ने पहले सुशील को हत्या का मुख्य अपराधी और षड्यंत्रकारी बताया था और कहा था कि उसके पास इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं जिसमें सुशील और उनके सहयोगियों को धनखड़ को लाठी से पीटते देखा जा सकता है.

फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है शुशील कुमार
शुशील कुमार, हत्या, गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश समेत दीगर गुनाहों के इल्जाम का सामना कर रहे हैं. फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है. दिल्ली पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307, 308, 364, 365, 325, 323, 34 और 342 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके अलावा, प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता की धारा 452 , 188, 269, 120-बी, 34, 147 और 148 506 , 392, 394, 397 , 411 और 506 व शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराएं भी शामिल हैं. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news