रेलपटरी के रास्ते पंजाब से UP जा रहे थे 47 मज़दूर, पुलिस ने पकड़ा तो सुनाई आपबीती
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam668791

रेलपटरी के रास्ते पंजाब से UP जा रहे थे 47 मज़दूर, पुलिस ने पकड़ा तो सुनाई आपबीती

मुल्कभर में लगे लॉकडाउन के वजह से मज़दूर बहुत परेशान हैं वे अपने घरों को जाना चाहते हैं इसीलिए पंजाब के बरनाला और धुरी से 47 मज़दूर रेल पटरी के रास्ते अकेले उत्तर प्रदेश के निकल पड़े, हालांकि उन्हें इंतेज़ामिया ने रोक लिया और उनके एक स्कूल मे ठहरने का इंतेज़ाम भी किया. इंतेज़ामिया के ज़रि

रेलपटरी के रास्ते पंजाब से UP जा रहे थे 47 मज़दूर, पुलिस ने पकड़ा तो सुनाई आपबीती

संगरूर: मुल्कभर में लगे लॉकडाउन के वजह से मज़दूर बहुत परेशान हैं वे अपने घरों को जाना चाहते हैं इसीलिए पंजाब के बरनाला और धुरी से 47 मज़दूर रेल पटरी के रास्ते अकेले उत्तर प्रदेश के निकल पड़े, हालांकि उन्हें इंतेज़ामिया ने रोक लिया और उनके एक स्कूल मे ठहरने का इंतेज़ाम भी किया.

इंतेज़ामिया के ज़रिए की गई इनसे पूछताछ में मज़दूरों ने इंतेज़ामिया पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि हम अपने परिवारों के पास जाना चाहते हैं, हम गरीब हैं इसलिए पुलिस वाले हमें रास्ते में रोक रहे हैं अगर कोई अमीर होता तो उसे इंतेज़ामिया खुद कर्फ्यू पास देकर घर पंहुचा देता.

इस मामले पर इंतेज़ामिया के अफसर ने बताया कि 47 लोग रेलवे लाइन के रास्ते उत्तर प्रदेश में अपने गांव की जानिब जा रहे थे जिन्हें संगरूर पुलिस ने रोक लिया. क्योंकि हुकूमत का हुक्म है जो भी जहां है उसको वही रहना है. अफसर ने आगे बताया कि मज़दूरों को रहने में कोई दिक्कत ना आए, इसका पूरा इंतेज़ाम किया जा रहा है. इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि ये मुजरिमाना सरगर्मी के तहत नहीं बल्कि परिवार से मिलने के लिए रेलवे लाइन पर जा रहे थे.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;