Budget 2022: सरकार ने कम आमदनी वाले लोगों के लिए घर देने के लिए PM Awas Yojana लॉन्च की थी. इसके लिए मार्च 2022 तक 2 करोड़ घर बनाने का मकसद है.
Trending Photos
Budget 2022: देश में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) आज संसद में मोदी सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान ऐलान किया और बताया कि PM आवास योजना (PM Aawas Yojana) के तहत आवंटन की राशि को बढ़ाया गया है. पीएम आवास योजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 48000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 8 लाख मकान तैयार किए जाएंगे और इस योजना के तहत 48000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें Budget 2022: बजट से पहले खुशखबरी, LPG की कीमतों में 91 रुपये की कमी
उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के चिन्हित लाभार्थियों के लिए गरीब तबके के लोगों के लिए 80 लाख नए घर बनाए जाएंगे. इसके साथ-साथ वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि 3 करोड़ परिवारों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
ख्याल रहे कि सरकार ने कम आमदनी वाले लोगों के लिए घर देने के लिए PM Awas Yojana लॉन्च की थी. इसके लिए मार्च 2022 तक 2 करोड़ घर बनाने का मकसद है. बताया जाता है कि पीएम आवाज योजना का फायदा लोगों को 2024 तक मिलने वाला है. इसके तहत मकान खरीदने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है.
Video: