लॉकडाउन का एक साल: सभी की जिंदगी में आए ये अच्छ बदलाव, सिखा गया कई पॉजिटिव चीजें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam872489

लॉकडाउन का एक साल: सभी की जिंदगी में आए ये अच्छ बदलाव, सिखा गया कई पॉजिटिव चीजें

इस महामारी ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना आतंक फैलाया है और अब तक खत्म नहीं हुआ. लेकिन इस बात से भी कोई इनकार नहीं कर सकता कि यह महामारी हम लोगों की जिंदगी में कई ऐसा बदलाव ला गई जो शायद हमें बहुत पहले अपना लेने चाहिए थे. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2020 को देशभर में एक दिन के जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था उसके बाद मार्च को पीएम मोदी ने देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था. जिसको आज एक साल मुकम्मल हो गया है. कोरोना वायरस की वजह लगे लॉकडाउन में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. अगर जनता परेशानियां गिनाने बैठ जाएं तो हम थक जाएंगे लेकिन परेशानियों की फहरिस्त खत्म नहीं होगी. 

इस महामारी ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना आतंक फैलाया है और अब तक खत्म नहीं हुआ. लेकिन इस बात से भी कोई इनकार नहीं कर सकता कि यह महामारी हम लोगों की जिंदगी में कई ऐसा बदलाव ला गई जो शायद हमें बहुत पहले अपना लेने चाहिए थे. कोविड10 हम लोगों को सिखाया कि हम किस तरह सीमित संसाधनों में अपना काम निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Police Encounter: इस लेडी सिंघम ने ऐसे निकाली पल भर में 4 लाख के इनामी बदमाश की हेकड़ी

सेहत की अहमियत
आज कल की भाग दौड़ की जिंदगी में हम अपनी सेहत का ख्याल कम ही रख पाते हैं लेकिन कोरोना वायरस ने हम लोगों रोका और बताया कि किस तरह हमें अपनी सेहत का ख्याल रखना है. 

दूसरों के दर्द को किया महसूस
आज के समय में कहां किसी को अपने से दूसरे की तकलीफ समझने का समय कहा मिलता है लेकिन कोरोना वायरस ने हमको यह सिखा दिया है. पिछले लगभग एक साल से एक दूसरे तकलीफ, परेशानी को सुनने, समझने और महसूस करने लगे हैं. 

यह भी पढ़ें: India-Bangladesh सीमा के पास चोरी-छुपे अवैध मस्जिद कि निर्माण, भारत ने जताया एतराज़

वर्चुअलिटी को मिला बढ़ावा
कोरोना वायरस की वजह सोशल डिस्टेंसिंग का बहुत ख्याल रखना पड़ता है. इसको लेकर पीएम मोदी ने देशवासियों से हर मौके पर अपली की है. सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से वर्चुअलिटी बढ़ावा देखने को मिला. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अनगिनत सभाओं और अहम मीटिंग्स को वर्चुअली खिताब किया है. यहां तक कि स्कूलों में भी वर्चुअली क्लासेज शुरू हुईं. 

सफाई का ख्याल
कोरोना वायरस आने के बाद लोग सफाई के महत्व को भी समझ गए. पहले लोग जहां हाईजीन पर ध्यान देते थे लेकिन अब वो हरी सब्जियां फल वगैरह या ऐसी चीजों का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं जिनसे शरीर को फायदा पहुंचे. 

यह भी पढ़ें: किशमिश के 10 हैरान कर देने वाले फायदे, वजन कम करने और गुर्दे की पथरी के लिए है फायदेमंद

अपनों का ख्याल रखना सीखा
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह हम लोगों ने अपनों के साथ समय गुजारा. इस दौरान मां-बाप ने भी सीखा कि बच्चों के साथ वक्त गुजारना कितना खुशी देने वाला होता है. इसके अलावा कोरोना वायरस के आगाज से हम अपने रिश्तेदारों से मिल नहीं पा रहे थे लेकिन ऐसे में लोगों के पास पूरा समय था और उन्होंने इस समय को अच्छे कामों में व्यतीत किया और अपनों का फोन के जरिए ही हाल चान जाना. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;