Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam836783

हिंसा को लेकर BJP ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने हताश है, अशांति फैलाने की हो रही है कोशिश

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जानबू-झकर किसानों को उकसाया गया. कांग्रेस कह रही है कि अहिंसक आंदोलन को हिंसक बताने का प्रयास किया जा रहा है!

हिंसा को लेकर BJP ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने हताश है, अशांति फैलाने की हो रही है कोशिश

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जानबू-झकर किसानों को उकसाया गया. कांग्रेस कह रही है कि अहिंसक आंदोलन को हिंसक बताने का प्रयास किया जा रहा है! केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कल नागंलोई में हुआ, लालकिले पर हुआ, वो अहिंसक था! जिस तरह से पुलिस को तलवार से लाठी से पीटा गया, जिसमें 400 के करीब पुलिसकर्मी जख्मी हुए और ये कह रहे हैं किअहिंसक मार्च को हिंसक दिखाने की कोशिश की जा रही है. यह अहिंसक आंदोलन नहीं था.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जब किसान नेता कह रहे थे कि यह फाइनल मैच है. तब पंजाब सरकार को पंजाब से निकलने वाले ट्रैक्टर्स को और जो आदतन मुजरिम हैं, उन्हें वहीं पर रोकना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में पुलिस बर्बरता के चलते एक किसान की मौत होने का इल्ज़ाम लगा दिया था लेकिन किस्मत से वारदात के वीडियो फुटेज से सही बात लोगों के सामने आयी. कांग्रेस हताश है इसलिए वह देश में अशांति फैलाना चाहते हैं. यही कांग्रेस की राजनीति बची है. 

भाजपा और विशेषकर मोदी जी की सफलता बढ़ रही है और कांग्रेस और वामपंथियों की घट रही है. यही वजह है कि हिंसा उकसाने का प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पुलिस ने गजब का संयम दिखाया. उनके पास हथियार थे लेकिन उन्होंने संयम दिखाया. 

Add Zee News as a Preferred Source

सरकार ने 10 बार चर्चा की. साल भर तक कानूनों को टालने की बात कही. किसानों से ये भी पूछा कि किसानों का कौन सा हक कम हो रहा है? मंडी, एमएसपी की गारंटी दी गई. 

26 जनवरी को कांग्रेस इस तरह से किसानों को उकसाएगी, ये दिखाता है कि कांग्रेस कितना गिर गई है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जनता ही कांग्रेस को जवाब देगी. एक बार सीएए के समय ऐसा आंदोलन किया गया. अब वो दूसरी कोशिश कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे लेकिन सफल नहीं होंगे. देश की जनता मजबूती से सरकार के साथ खड़ी है. 

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के प्रयासों के बावजूद भी अनेक राज्यों में आंदोलन नहीं हुए हैं. इसलिए कांग्रेस की उकसाने वाली राजनीति की हम भर्त्सना करते हैं. 

ZEE SALAAM LIVE TV

TAGS

Trending news