Pramod Sawant oath ceremony: प्रमोद सावंत लगातार दूसरी बार बने गोवा के CM, शपथ समारोह में शामिल हुए PM मोदी
Advertisement

Pramod Sawant oath ceremony: प्रमोद सावंत लगातार दूसरी बार बने गोवा के CM, शपथ समारोह में शामिल हुए PM मोदी

Pramod Sawant oath ceremony: प्रमोद सावंत के साथ-साथ भाजपा विधायक विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक और नीलेश कैबराल ने गोवा के मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है.

Pramod Sawant oath ceremony: प्रमोद सावंत लगातार दूसरी बार बने गोवा के CM, शपथ समारोह में शामिल हुए PM मोदी

पणजी: बीजेपी के प्रमोद सावंत ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है. वह लगातार दूसरी बाद गोवा के सीएम बन गए हैं. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर प्रमोद सावंत पर भरोसा जताया है. गोवा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए.

प्रमोद सावंत के साथ-साथ भाजपा विधायक विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक और नीलेश कैबराल ने गोवा के मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है.

गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर और कर्नाटक के सीएम भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: Video: Oscars के मंच पर जमकर कटा बवाल! Will Smith ने होस्ट को मारा मुक्का; जानिए पूरा मामला

काबिले ज़िक्र है कि बीजेपी ने 14 फरवरी को हुए विधान सभा चुनाव में 20 सीटें जीती हैं, जो 40 सदस्यीय राज्य की विधान सभा में बहुमत से सिर्फ एक कम है. उसे पांच अन्य विधायकों का भी समर्थन मिल गया है. तीन निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के दो विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news