Cryptocurrency In India: मरकज़ी हुकूमत की क्रिप्टोकरेंसी पर शिकंजा कसने की खबर के बाद ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसियों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: करकज़ी हुकूमत क्रिप्टोकरेंसी को पूरी तर बैन करने की तैयारी में है. इस लिससिले में 29 नवंबर से संसद के शीतकालीन सत्र में जो नए Bill पेश किए जाएंगे उनकी सूचि में 10 वें नंबर पर Crypto Currencny से जुड़ा बिल है, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि मुस्तकबिल में Reserve Bank Of India द्वारा जारी की जाने वाली Crypto Currency को छोड़कर बाकी सभी Private Crypto Currencies पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इस खबर आते ही क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में भूंचाल सा आ गया और करीब सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी धड़ाम से गिर गई.
रिपोर्टे के मुताबिक, ज्यादातर में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. मंगलवार को बिटकॉइन (Bitcoin) में करीब 15 फीसदी, Ethereum में 12 फीसदी, Tether में करीब 6 फीसदी और यूएसडी कॉइन में करीब 8 फीसदी की गिरावट देखी गई है. भारत में बिटकॉइन कीमत 15 फीसदी गिरकर 40,28,000 रुपये, एथरम की कीमत 3,05,114 रुपये, टीथर की कीमत करीब 76 रुपये, कारडानो की कीमत करीब 137 रुपये तक पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर को 'ISIS कश्मीर' से मिली जान से मारने की धमकी, घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
10 करोड़ लोगों के रुपये दाव पर लगे हैं
भारतीय हुकूमत के इस मुमकिना कदम से भारत के करीब 10 करोड़ लोगों के 70 हज़ार करोड़ रुपये क्रिप्टो करंसी में दांव पर लगे हैं. ये आकंड़ा आकर्षक तो है. साथ ही परेशान करने वाला भी है. क्रिप्टो करंसी यानी डिजिटल करंसी और जिनपर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. लेकिन सरकार अब इसपर प्रतिबंध लगाने वाली है.
खुद पीएम मोदी की क्रिप्टोकरेंसी पर नज़र
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र् मोदी ने कहा था कि पूरी दुनिया के लोकतांत्रिक देशों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि नए ज़माने की ये Digital Currency गलत हाथों में ना पड़ जाए. सरकार की चिंता इस बात को लेकर भी है कि पूरी दुनिया में Crypto Currency का इस्तेमाल करने के मामले में भारतीय सबसे आगे हैं.
Zee Salaam Live TV: