सदर रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने मुल्क वासियों को पेश की ईद की मुबारकबाद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam686137

सदर रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने मुल्क वासियों को पेश की ईद की मुबारकबाद

यह त्योहार मुहब्बत, अमन इख्वत को मज़हर, ईद पर हमें समाज के ज़रूरतमंद अफराद का दर्द बांटने और उन्हें खुशियों में शरीक करने का हौसला मिलता है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: सद्रे जम्हूरिया रामनाथ कोविंद और वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने मुल्क वासियों को ईद-उल-फितर के मौके मुबारकबाद पेश की और लॉकडाउन के दौरान लोगों से अपने सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करने की बात कही. 

सद्रे जम्हूरिया ने ट्वीट कर कहा,"ईद मुबारक, यह त्योहार मुहब्बत, अमन इख्वत को मज़हर, ईद पर हमें समाज के ज़रूरतमंद अफराद का दर्द बांटने और उन्हें खुशियों में शरीक करने का हौसला मिलता है. आइये इस मुबारक मौके पर हम ज़कात के जज़्बे को मज़बूत बनाएं और कोविड-19 के इंसदाद के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करें. "

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा- ईद-उल-फितर की मुबारकबाद. इस खास मौके पर हमदर्दी, भाईचारे और हम-आंहंगी के जज्बे को आगे बढ़ाएं. सभी लोग सेहतमंद और खुशहाल रहें. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;