Nirbhaya CAse सद्र जम्हूरिया ने पवन गुप्ता की रहम की अर्ज़ी ख़ारिज की, फांसी का रास्ता साफ
Advertisement

Nirbhaya CAse सद्र जम्हूरिया ने पवन गुप्ता की रहम की अर्ज़ी ख़ारिज की, फांसी का रास्ता साफ

फांसी के फंदे के करीब निर्भया के मुज़रिमीन, सद्रे जम्हूरिया ने खारिज की मुज़रिम पवन की ओर से लगाई गई रहम की याचिका

Nirbhaya CAse सद्र जम्हूरिया ने पवन गुप्ता की रहम की अर्ज़ी ख़ारिज की, फांसी का रास्ता साफ

नई दिल्ली : मुज़रिम पवन की मर्सी की अर्जी को सद्रे जम्हूरिया ने खारिज कर दिया जिसके बाद चारों मुज़रिमीन के फांसी का रास्ता साफ हो गया है.. पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटिशन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि निर्भया के मुज़रिमीन जल्द ही फांसी हो सकती है. अब निर्भया के चारों मुज़रिमीन के सभी कानूनी ऑप्शन खत्म हो गए हैं

बता दें कि निर्भया केस में मौत की सजा पाने वाले चारों मुज़रिमीन में से एक पवन गुप्ता ने सोमवार को हिंदुस्तान के सद्र के पास मर्सी की याचिका दायर की. निर्भया के क़ुसूरवार में पवन गुप्ता अकेला ऐसा मुज़रिम था जिसने अब तक दया याचिका नहीं भेजी थी.बता दें कि अक्षय ने पिछले सप्ताह एक और दया याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि पहले वाली दया याचिका 'अधूरी' थी. 

2012 का है मामला

कौमी दारुल-हुकूमत दिल्ली के वसंत विहार इलाके में 16 दिसंबर, 2012 की रात 23 साल की पैरामेडिकल तालिबा निर्भया के साथ चलती बस में बहुत ही बर्बर तरीके से इजतेमाई रेप किया गया था. इस वारदात के बाद मुतास्सिरा को इलाज के लिए सरकार सिंगापुर ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बस ड्राइवर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक नाबालिग भी शामिल था. इस मामले में नाबालिग को तीन साल तक सुधार घर में रखने के बाद रिहा कर दिया गया. जबकि एक मुल्ज़िम राम सिंह ने जेल में खुदकुशी कर ली थी.

Trending news