पीएम मोदी ने तालिबा श्वेता के बनाए पेंसिल स्केच को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उसे शुक्रिया कहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आलमी वबा कोरोना वायरस (Coronavirua) से पूरी दुनिया लड़ रही है. इसी सिम्त में हर किसी की कोशिश होती है कि पॉज़िटिव ख़बरों को बढ़ावा दिया जाए. कोरोना से जारी इस जंग के बीच एक तालिबा ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का स्केच बनाया. 12वीं क्लास की तालिबा स्वेथा कोंडुरू ने खूबसूरत तस्वीर बनाई है.इस खास तोहफे की तस्वीर को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तालिबा को मुबारकबाद भी दी है.
दीपा नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि महामारी के खिलाफ हिंदुस्तान की लड़ाई ने मुझे अपना आभार जताने के लिए एक पेंसिल स्केच और माननीय वज़ीरे आज़म का बयान करने के लिए प्रेरित किया. उसने (श्वेता) इसे शेयर कर पीएम तक पहुंचाने के लिए कहा था.स्वेता कोंडुरु ने A3 साइज़ के कागज पर स्टैडलर शेडिंग पेंसिल का इस्तेमाल किया गया है.
Please thank Swetha for this creative and affectionate gesture. Her valuable wishes are a source of immense strength. https://t.co/diyow7Z7KO
— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2020
पीएम मोदी ने तालिबा श्वेता के बनाए पेंसिल स्केच को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उसे शुक्रिया कहा है. पीएम ने लिखा- ''कृपया इस रचनात्मक और प्यार के लिए स्वेता को शुक्रिया कहें. उसकी कीमती मुबारकबाद अपार पॉवर का सोर्स हैं.''
Watch Zee Salaam Live TV