सीएम योगी के यौमे पैदाइश पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके मुबारकबाद पेश की है. पीएम मोदी ने लिखा है कि उनकी कयादत में सूबे की तरक्की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आज यौमे पैदाइश है. अपने 49वें यौमे पैदाइश पर भी सीएम योगी हर बार की तरह कोई किसी तकरीब का इनेकाद नहीं कर रहे हैं. सीएम योगी संन्यासी होने की वजह से अपना यौमे पैदाइश नहीं मनाते. फिर भी सियासत में होने के वजह से उनके लाखों चाहने वाले उन्हें इस दिन मुबारकबाद ज़रूर देते हैं.
सीएम योगी के यौमे पैदाइश पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके मुबारकबाद पेश की है. पीएम मोदी ने लिखा है कि 'उनकी कयादत में सूबे की तरक्की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. शहरियों की जिंदगी में काबिल ज़िक्र तब्दीली आई है. ईश्वर उन्हें लंबी और सेहतमंद जिंदगी दे.'
Birthday greetings to UP’s dynamic and industrious CM, Shri @myogiadityanath Ji. Under his leadership the state is scaling new heights of progress across all sectors. There is a marked improvement in the lives of citizens. May Almighty bless him with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2020
योगी आदित्यनाथ का ज्यादा वक्त उत्तर प्रदेश में भले ही बीता हो, मूल रूप से वे उत्तराखंड के रहने वाले हैं. उनकी पैदाइश 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव में हुई. उनके वालिद आनन्द सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे़. हाल ही में उनका इंतेकाल हुआ है. उनकी माता का नाम श्रीमती सावित्री देवी है. योगी आदित्यनाथ की तीन बड़ी बहनें, एक बड़े भाई और दो छोटे भाई हैं.
Zee Salaam Live TV