PM मोदी की सभी रियासतों के वज़ीरे आला के साथ मीटिंग जारी, सभी ने पहना मास्क
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam666239

PM मोदी की सभी रियासतों के वज़ीरे आला के साथ मीटिंग जारी, सभी ने पहना मास्क

वीडियों कॉन्फ्रेंग के जरिए पीएम मोदी कर रहे हैं मीटिंग, लॉकडाउन को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला

PM मोदी की सभी रियासतों के वज़ीरे आला के साथ मीटिंग जारी, सभी ने पहना मास्क

नई दिल्ली : पीएम मोदी सभी रियासतों के वज़ीरे आला के साथ मीटिंग कर रहे हैं , Lockdown को लेकर कोई भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम रियासतों के सीएम से बातचीत कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले ओडिशा ने 30 अप्रैल और पंजाब ने 1 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इस दौरान पीएम मोदी समेत सभी रियासती वज़ीरे आला मास्क पहने नज़र आए।

पीएम मोदी ने मीटिंग में रियासत के सभी वज़ीरे आला से कहा कि मैं आपके लिए 24 घंटे हूं. पीेएम मोदी ने मीटिंग में कोरोना के हाालत के बारे में जानकारी दी.हालांकि इस दौरान उन्होंने मास्क की संजीदगी को लेकर भी पैग़ाम दिया है. पीएम मोदी ने गमछे का मास्क बनाकर फेस कवर किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस मीटिंग में रियासत के सभी वज़ीरे आला ने भी मास्क लगाया.

Watch Zee Salaam Live TV

 

Trending news

;