Republic Day 2022: PM मोदी ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को किया नमन, जवानों के लिए लिखा पैगाम
Advertisement

Republic Day 2022: PM मोदी ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को किया नमन, जवानों के लिए लिखा पैगाम

Republic Day 2022: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने स्वागत किया.

Republic Day 2022: PM मोदी ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को किया नमन, जवानों के लिए लिखा पैगाम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साल 1971 और इसके पहले और बाद के युद्धों सहित सभी युद्धों के सभी भारतीय शहीदों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक में अंकित किए गए हैं.

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने स्वागत किया. स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां डिजिटल आगंतुक पुस्तिका पर अपना संदेश भी लिखा.

गौरतलब है कि देश बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर साल की तरह इस बार भी मुख्य समारोह राजधानी दिल्‍ली में राजपथ पर आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2022: Delhi: राजपथ पर परेड का समापन, PM मोदी ने लोगों को पेश की सलामी: देखिए खास लम्हे

इसके बाद पीएम मोदी राजपथ पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हाथ जोड़कर स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी के बाद परेड की शुरुआत हुई.

Zee Salaam Live TV: 

Trending news