वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने Pm Cares में दिए 25 हज़ार रुपये
Advertisement

वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने Pm Cares में दिए 25 हज़ार रुपये

दुनिया भर में इस वक्त कोरोना वायरस (Coroanvirus) ने हाहाकार मचा रखी है और इस वायरस का असर हिंदुस्तान में भी देखने को मिल रहा है.

फाइल फोटो...

नई दिल्ली: दुनिया भर में इस वक्त कोरोना वायरस (Coroanvirus) ने हाहाकार मचा रखी है और इस वायरस का असर हिंदुस्तान में भी देखने को मिल रहा है. कोरोना से जंग लड़ने के लिए 28 मार्च को वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने मुल्क वासियों से प्राइम मिनिस्टर सिटीज़न असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड (पीएम केयर्स फंड) में दान देने की अपील की थी. जिसके बाद मुल्क की कई बड़ी हस्तियों नें इस फंड में दान दिए और अब खबर आ रही है कि वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी PM Cares में 25 हज़ार रुपये दिए हैं. उन्होंने यह रक़म अपनी बचत में से दी है. 

इससे पहले मुल्क के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने भी 500 करोड़ रुपये PM Cares में देने का ऐलान किया है. मुकेश अंबानी इससे पहले ने महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में भी दिए 5 करोड और रिलायंस फाउंडेशन ने बीकोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड का सेंटर बनाया. और आइसोलेशन सेंटर भी बनाया.

इन लोगों ने भी दिया दान
- टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने 1500 करोड़ रुपए दान में दिए. टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ रुपए और टाटा संस ने 1000 करोड़ रुपए का ऐलान किया है.
- हीरो साइकल्स के पंकज एम मुंजाल ने कहा कि उनकी कंपनी 100 करोड़ रुपए की मदद देगी. 
- बजाज ग्रुप ने किया 100 करोड़ देने का ऐलान किया
- वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने 100 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दिए 5 करोड़. रिलायंस फाउंडेशन ने बीकोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड का सेंटर बनाया. इसके अलावा आइसोलेशन सेंटर भी बनाया.
- महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि महिंद्रा ग्रुप वेंटिलेटर बनाएगा. इसके अलावा महिंद्रा अपनी पूरी सैलरी कोविड-19 फंड में देंगे. 
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने दिया 100 करोड़ का दान किया.
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने Prime Minister Releaf Fund में 51 करोड़ रुपए दान दिया. 
- बॉलीवुड अदाकार अक्षय कुमार ने किया 25 करोड़ रुपए का दान. 
- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 3 करोड़ रुपये दान किए.
- वज़ीरे खज़ाना निर्मला सीतारमण ने एक करोड़ रुपए का दान दिया.
- रियासती वज़ीरे खज़ाना वज़ीर अनुराग ठाकुर ने एक करोड़ रुपए दान दिया. 
- वज़ीरे खेल किरेन रिजिजू ने एक करोड़ रुपए का दान दिया. 
- मरकज़ी वज़ीर सदानंद गौड़ा ने से एक करोड़ रुपए और एक महीने की तंख्वाह देने का ऐलान किया
- एएआई (Airports Authority of India) और उसके कारकुनों ने 35 करोड़ रुपए का दान किया
- रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए दिए 50 लाख रुपए. 
- साबिक बल्लेबाज सुरेश रैना ने 52 लाख रुपए दान में दिए. 
- सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख.
- कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपए दिए.

pmindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप भी पीएम केयर्स फंड में दान कर सकते हैं.

Bank का नाम- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, मेन ब्रांच
Bank Account होल्डर का  नाम-  PM CARES
Bank Account नंबर- 2121PM20202
IFSC कोड-  SBIN0000691
SWIFT कोड-  SBININBB104 
UPI ID- pmcares@sbi

इसके अलावा नेट बैंकिंग, UPI ( PayTM, BHIM, PhonePe, Amazon Pay, Google Pay, Mobikwik) वग़ैरा के ज़रिए भी अदायगी की जा सकती है. इसमें दान देने से सेक्शन 80(G) के तहत इनकम टैक्स से छूट भी मिलेगी. 

Zee Salaam Live TV

Trending news