बीजेपी के फाउंडेशन डे पर पीएम मोदी ने किया बीजेपी कारकुनान को खिताब कहा..
Trending Photos
पीएम मोदी ने 40वें फाउंडेशन डे पर बीजेपी कारकुनान को खिताब किया,वज़ीरेआज़म ने कहा इत्तेहाद के साथ हिंदुस्तान ने इस परेशानी का सामना किया, हिंदुस्तान ने समय रहते कोरोना से जंग की शुरूआत की..WHO ने भी हिंदुस्तान के इस कदम की तारीफ की है.
वज़ीरे आज़म मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान ने कोरोना से निपटने के लिए जितनी तेजी और इत्तेहाद से काम किया है। सारे मुल्क इसका एकजुट होकर मुकाबला करें इसके लिए SAARC देशों की अहम बैठक हो या G20 मुल्क का खास सम्मेलन। हिंदुस्तान ने इन सारे आयोजनों में एक अहम रोल अदा किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी का फाउंडेशन डे एक ऐसे कालखंड में आया है, जब मुल्क ही नहीं, पूरी दुनिया, एक मुश्किल वक्त से गुजर रही है।चुनौतियों से भरा ये वातावरण देश की सेवा के लिए, हमारे संस्कार, हमारे समर्पण, हमारी प्रतिबद्धता को लेकर और अधिक शस्त होकर प्रशस्त होने का सफर तय करता है .
हमारे शास्त्रों में कई खास बातें कही गईं हैं। हमारे वहां कहा गया है। "समानो मंत्र: समिति: समानी। समानम् मनः सह चित्तम् एषाम्" यानि हमारे विचार, हमारे संकल्प और हमारे दिल एक होने चाहिए.
Watch Zee Salaam Live TV