पीएम मोदी ने कि कहा कि मुझे 5 अप्रैल को रात 9 बजे आपके 9 मिनट चाहिए. 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय जब हर शख्स एक-एक दीया जलाएगा,
Trending Photos
नई दिल्ली : पीएम मोदी ने क़ौम के नाम वीडियो से अपना पैग़ाम दिया उन्होंने का कि ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक पॉवर हर शख्स के साथ है, हर शख्स का साधन है.
पीएम मोदी ने कि कहा कि मुझे 5 अप्रैल को रात 9 बजे आपके 9 मिनट चाहिए. 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय जब हर शख्स एक-एक दीया जलाएगा, तब रोशनी की उस महाशक्ति का एहसास होगा
इस मैसेज को देते हुए पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर भी ज़ोर दिया उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी पार नहीं करना है। सोशल डिस्टेंसिग को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है.
उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के खतरे के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे रोशनी की ताकत का एहसास कराना है। इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है.
इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है। इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है.
Zee Salaam Live TV