जुमेरात को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मुल्क की सड़कों पर त्राहिमाम की स्थिति है. मज़दूर भूखे प्यासे, पैदल अपने परिवार और छोटे-छोटे बच्चों को लेकर चले जा रहे हैं.
Trending Photos
लखनऊ: लॉकडाउन की वजह से भारी दिक्कतों का सामना कर रहे गरीबों और मुहाजिर मज़दूरों को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. पैदल अपने घरों की तरफ बढ़ रहे मुहाजिर मज़दूरों को लेकर कांग्रेस जनरल सैक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर हुकूमत पर निशाना साधा है.
जुमेरात को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मुल्क की सड़कों पर त्राहिमाम की स्थिति है. मज़दूर भूखे प्यासे, पैदल अपने परिवार और छोटे-छोटे बच्चों को लेकर चले जा रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे व्यवस्था ने इनको त्याग दिया हो. मई की धूप में सड़कों पर चल रहे लाखों मजदूरों का तांता लगा हुआ है. रोज़ ऐक्सिडेंट हो रहे हैं, रोज़ ये गरीब हिंदुस्तानी मारे जा रहे हैं. उन्होंने पूछा कि आखिर इन मज़दूरों के लिए क्यों सरकार बसें नहीं चलवा रही है?
थके हुए कदमों से ये किसका भविष्य खींचा जा रहा है?
यूपी रोडवेज की बीसियों हजार बसें किस दिन के लिए हैं यदि हम विपदा के मारे इन हिंदुस्तानियों को घर भी नहीं ले जा सकते।
आपके भाषणों से, पैकेजों से इनका भरोसा टूट चुका है। ये कदम अब अपने गाँव पहुँचकर ही रुकेंगे। इन्हें घर पहुँचाइए। pic.twitter.com/6NuTB13u8C
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 14, 2020
प्रियंका गांधी ने योगी हुकूमत से अपील की है कि लॉकडाउन की वजह से खड़ी हुई यूपी रोडवेज़ की बीस हजार बसों को मज़दूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए सड़कों पर उतारा जाए. उन्होंने कहा कि भगवान के लिए मज़दूरों को सड़कों पर इस तरह बेसहारा न छोड़िये. मज़दूरों के महनत से ही हमारे ये महानगर बने हैं, इन्हीं के मेहनत से मुल्क आगे बढ़ा है.
..रोज ये गरीब हिंदुस्तानी मारे जा रहे जा रहे हैं। इनके लिए सरकार बसें क्यों नहीं चलवा रही? यूपी रोडवेज की बीस हज़ार बसे खड़ी हैं। कृपया इन्हें सड़कों पर उतार दीजिए। इन्हीं के श्रम से हमारे ये महानगर बने हैं, इन्हीं के श्रम से देश आगे बढ़ा है। 2/4
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 14, 2020
प्रियंका गांधी ने जिला शहर यूनिटों से भी ज़रूरतमंदों की मदद करने की अपील की है. उन्होंने लिखा, ''उत्तर प्रदेश की सभी जिला शहर इकाईयों से आग्रह है किया कि इन जरूरतमंद लोगों की मदद के काम में और तेजी लाई जाए. पूरी ताकत लगा दीजिए. ये खिदमत का वक्त है. इंडियन नेशनल कांग्रेस का एक एक कारकुन इन हिंदुस्तानी भाइयों के साथ खड़ा है.''
वहीं, पुलिसकर्मियों से प्रियंका गांधी वाड्रा ने मज़दूरों पर ताकत का इस्तेमाल न करने की अपील की है. उन्होंने लिखा, ''मैं समझती हूं आप पर काम का दबाव है. आप भी परेशान हो. मगर आपसे मेरी एक विनती है इन बेसहारा लोगों पर ताकत का इस्तेमाल मत करिए.''
Zee Salaam Live TV