कांग्रेस का मिशन UP: आज सहारनपुर से जय जवान जय किसान मुहिम का आगाज करेंगी प्रियंका गांधी
Advertisement

कांग्रेस का मिशन UP: आज सहारनपुर से जय जवान जय किसान मुहिम का आगाज करेंगी प्रियंका गांधी

इस अभियान के तहत कांग्रेस उन जिलों को प्राथमिक तौर पर टारगेट किया है जहां पर मजबूत किसान राजनीति का आधार रहा है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली/Ashif Aqbal: कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के रास्ते ही दिल्ली की सत्ता पर क़ाबिज़ हुआ जा सकता है. उत्तर प्रदेश ही राजनीति की ऐसी सीढ़ी है जिस पर चढ़कर हर राजनीतिक पार्टी दिल्ली पहुंचती आयी है. ये बात कांग्रेस को भी अच्छे से मालूम है. इसलिए कंग्रेस ने अब कमर कस ली है आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने "जय जवान-जय किसान" मुहिम का आगाज़ करेगी.

इस अभियान के तहत कांग्रेस उन जिलों को प्राथमिक तौर पर टारगेट किया है जहां पर मजबूत किसान राजनीति का आधार रहा है. जैसे सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई समेत 27 जिलों में जय जवान जय किसान मुहिम का आगाज़ मजबूती से हो रहा है.

सूत्रों के हवाले से यह भी तय माना जा रहा है कि सहारनपुर में 10 फरवरी को जय जवान जय किसान अभियान के लिए नाकुड़ तहसील ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंच रही हैं. 

10 दिवसीय जय जवान-जय किसान अभियान में यूपी समेत देश के कई बड़े नेता शामिल होंगे. प्रोग्राम के ज़रिए कंग्रेस अपनी ताक़त भी दिखाना चाहती है. इसलिए बड़े-बड़े नेताओं की फ़ौज उतारने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, हरेंद्र मलिक, इमरान मसूद, राज बब्बर, दीपक सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राकेश सचान, प्रदीप आदित्य जैन, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, हार्दिक पटेल, नवजोत सिंह सिद्धू, दीपेंद्र हुड्डा, मीम अफजल, बेगम नूर बानों, पीएल पुनिया, प्रदीप माथुर, राशिद अल्वी, इमरान मसूद, बॉक्सर विजेंदर सिंह, शायर इमरान प्रतापगढ़ी, पंकज मलिक, विश्वेंद्र सिंह, प्रवीण एरन, आचार्य प्रमोद कृष्णन, जफर अली नकवी, अरुण यादव, आरके चौधरी, विनोद चतुर्वेदी, विवेक बंसल, सर्वराज सिंह, आरपीएन सिंह, मो. मुकीम, संजय कपूर, हफीजुर्रहमान, युसुफ अली तुर्क, गजराज सिंह, राजकुमार वेरका और मुहम्मद जावेद समेत कई बड़े नेता जिलावार कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस के लिए पश्चिमी यूपी मजबूत जमीन रही है. कई बड़े कांग्रेसी नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में मजबूत दखल रखते हैं. इस अभियान से किसान जातियों खासकर हिन्दू-मुस्लिम-जाटों और गुर्जरों में कांग्रेस मजबूत पकड़ बनाने की रणनीति पर काम कर रही है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news