जेद्दा: वर्ल्ड वॉर I की याद में हो रहा था प्रोग्राम, कब्रिस्तान में हुआ धमाका, कई ज़ख्मी
Advertisement

जेद्दा: वर्ल्ड वॉर I की याद में हो रहा था प्रोग्राम, कब्रिस्तान में हुआ धमाका, कई ज़ख्मी

फ्रांसीसी वज़ारते दाखिला मंत्रालय ने कहा, 'जेद्दा में एक गैर-मुस्लिम कब्रिस्तान में धमाका हो गया है.

फाइल फोटो

जेद्दा: सऊदी अरब में गैर-मुसलमानों के एक कब्रिस्तान में हमला हुआ है. फ्रांसीसी हुकूमत ने कहा है कि जेद्दा के एक कब्रिस्तान में धमाका हो गया है और उसमें कई लोग ज़ख्मी हो गए हैं. साथ ही कहा कि जेद्दा (Jeddah) में कई यूरोपियन डिप्लोमेट वर्ल्ड वॉर I की याद में किए जा रहे प्रोग्राम में हिस्‍सा ले रहे थे. 

फ्रांसीसी वज़ारते दाखिला मंत्रालय ने कहा, 'जेद्दा में एक गैर-मुस्लिम कब्रिस्तान में धमाका हो गया है. वहां विश्व युद्ध (World War I) के आखिर की याद में आयोजित सालाना प्रोग्राम हो रहा था, जिसमें कई कॉमर्स असेंबली के लोग शामिल हुए थे. कब्रिस्‍तान पर आज सुबह आईईडी से हमला किया गया, हमले में कई लोग ज़ख्मी हो गए हैं.' 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news