Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2636867

Urdu Poetry on Propose Day: उर्दू शायरी के जरिए अपने पार्टनर को करें प्रपोज...

Urdu Poetry on Propose Day 2025: अगर आप अपने पार्टनर के साथ प्यार का इजहार करने में शर्माते हैं, तो उन्हें उर्दू शायरी के जरिए रिझा सकते हैं और उन्हें प्रपोज कर सकते हैं. यहां पेश हैं उर्दू के बेहतरीन शेर.

Urdu Poetry on Propose Day: उर्दू शायरी के जरिए अपने पार्टनर को करें प्रपोज...

Urdu Poetry on Propose Day 2025: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. इस महीने की 07 से लेकर 14 तारीख तक के दिनों को प्यार का हफ्ता 'वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week)' कहा जाता है. आज 8 फरवरी है. आज प्रपोज डे है. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. प्यार का इज्हार लोग अपने हिसाब से करते हैं. यहां हम आपके सामने उर्दू के कुछ शेर पेश कर रहे हैं. इसके जरिए आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हो.

ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को
ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं
ख़ुमार बाराबंकवी

न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की
बशीर बद्र

Add Zee News as a Preferred Source

न पूछो हुस्न की तारीफ़ हम से
मोहब्बत जिस से हो बस वो हसीं है
आदिल फ़ारूक़ी

पत्थर मुझे कहता है मिरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उस ने मुझे छू कर नहीं देखा
बशीर बद्र

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी
जाँ निसार अख़्तर

एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है
इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता
जावेद नसीमी

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ
अहमद फ़राज़

मोहब्बत एक ख़ुशबू है हमेशा साथ चलती है
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता
बशीर बद्र

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
बशीर बद्र

उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
राहत इंदौरी

होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
निदा फ़ाज़ली

अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए
अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए
उबैदुल्लाह अलीम

About the Author
author img
Siraj Mahi

सिराज माही युवा पत्रकार हैं. देश, दुनिया और मनोरंजन की खबरों पर इनकी अच्छी पकड़ है. ज़ी मीडिया से पहले वह 'ईटीवी भारत' और 'दि संडे पोस्ट' जैसे मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं. लिखने-पढ़ने के अलावा ...और पढ़ें

TAGS

Trending news