दिल्ली में गूंजा ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’, इजरायल-अमेरिका के खिलाफ लगे नारे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2805309

दिल्ली में गूंजा ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’, इजरायल-अमेरिका के खिलाफ लगे नारे

Gaza: गाजा में फिलिस्तीनियों पर इजरायल के हमलों के खिलाफ आज यानी 17 जून को देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

दिल्ली में गूंजा ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’, इजरायल-अमेरिका के खिलाफ लगे नारे

Gaza: इजराइल लगातार फिलिस्तीन में नरसंहार कर रहा है. इस नरसंहार के खिलाफ पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच, गाजा में फिलिस्तीनियों पर इजरायल के हमलों के खिलाफ आज यानी 17 जून को देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया है. इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र और भारत के वामपंथी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन के समर्थन और इजरायल व अमेरिका के खिलाफ नारे लगाए.

प्रदर्शनकारियों ने बैनर और पोस्टर के ज़रिए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. एक बैनर पर लिखा था, "हम इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीनियों के संघर्ष की सराहना करते हैं." दूसरे पोस्टर पर संदेश था "ज़ायोनीवाद और साम्राज्यवाद के गठबंधन के ख़िलाफ़ हमारी एकजुटता अमर रहे. कई प्रदर्शनकारियों ने मोदी को इजरायल से अलग होना चाहिए, जैसे पोस्टर भी पकड़े हुए थे. एक छात्र प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम यहां फिलिस्तीन के लोगों के निरंतर और अनियंत्रित नरसंहार का विरोध करने के लिए एकत्र हुए हैं, जो लंबे समय से इजरायल और अमेरिका के साम्राज्यवादी गठबंधन द्वारा किया जा रहा है. हम फिलिस्तीनियों के संघर्ष के साथ खड़े हैं.”

प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
प्रदर्शन में शामिल वामपंथी दलों के नेताओं ने भारत सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए. वामपंथी नेता ने कहा, "सीपीआई और अन्य वामपंथी दल इस बात का विरोध कर रहे हैं कि भारत सरकार फिलिस्तीन का समर्थन करने के बजाय अमेरिका और इजरायल के साथ खड़ी है, जबकि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव फिलिस्तीनियों के पक्ष में हैं. हम यहां फिलिस्तीन के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने आए हैं."

गाजा में लोग हो रहे हैं भूखमरी के शिकार
गौरतलब है कि हमास ने इजरायल पर 7  अक्तूबर 2023 को हमला किया था. इस हमले में 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई और हमास के लड़ाकों ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर हमला बोल दिया. इस हमले में अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जबकि गाजा के लोग घर से बेघर हो गए हैं. गाजा पट्टी में लोग भूखमरी के शिकार हो रहे हैं.

Trending news

;