NEW DELHI: आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ बोर्ड बिल में किए गए संशोधन को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रर्दशन में पॉलिटिकल पार्टियाँ भी शामिल हो रही है. इस वक्त जंतर-मंतर पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए है.
Trending Photos
NEW DELHI: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के द्वारा आज दिल्ली के जंतर मंतर पर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसको लेकर आज सुबह से ही देश के अलग-अलग जगह से लोग जंतर-मंतर पहुंचना शुरू हो गए थे. इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले लोगों का कहना है कि सरकार की दखलअंदाजी हम वक्फ बोर्ड पर नहीं चाहतें और इसलिए हम आज इस बिल का विरोध करने के लिए यहां आए हैं.
जंतर-मंतर पर मुस्लिम पर्सनल वोट के विरोध-प्रदर्शन में शामिल पॉलिटिकल पार्टियों भी शामिल हो रही हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी टीएमसी शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट, आरजेडी झारखंड मुक्ति मोर्चा डीएमके, अकाली दल, AIMIM, एनसीपी, UIML समेत जमीअत उलमा ए हिंद, जमाते इस्लामी हिंद, जमाते इस्लामी अहले हदीस, शिया वर्क बोर्ड और अंजुमन हैदरी मौलाना कल्वे जव्वाद समेत मुस्लिम संस्था भी मौजूद रहेगें.
कट्टरपन्ति मुस्लिम जमात प्रदर्शन कर रहे- विनोद बंसल विहिप
विश्व हिंन्दू परिष्द के विनोद बंसल विहिप का कहना है , "वक्फ बिल में हुए संशोधन को लेकर महज कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम जमात धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं. वहां सोच रहे हैं कि अगर प्रदर्शन में लोगों की भीड़ नही जुड़ेगी तो विपक्ष को जोड़ दो. अब देखना होगा कि यह प्रदर्शन मुसलमान का है या यह विपक्ष का है. दोनों ही दलों के साथ जनता का समर्थन नहीं बचा है. CAA के वक्त भी इसी तरीके की बातें फैलाई गई थी कि मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, एक भी मुस्लिम की नागरिकता नहीं गयी."
बोर्ड को पॉलिटिकल पार्टियों ने हाईजैक कर लिया- मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी
मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी का कहना है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपने असली मकसद से भटक गया है. बोर्ड में कोई भी पॉलीटिकल व्यक्ति को ओहदा नहीं दिया जाता था. आजकल के बोर्ड में हिंदुस्तान के 86 जमात में ज्यदातार लोग पॉलिटिकल पार्टियों के मेंबर हैं. बोर्ड को पॉलिटिकल पार्टियों ने हाईजैक कर लिया है.
इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शांति और सुरक्षा बने रहने के लिए जंतर-मंतर पर दिल्ली पुलिस के अलावा आरएएफ अर्ध सैनिक बल को भारी संख्या में तैनात किए गए हैं.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam