बता दें कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने जिस सफेद रंग की कार को कंट्रोल ब्लास्ट करके उड़ाया था उसमें दहशतगर्द धमाका खेज़ मवाद भरकर ले जा रहा था.
Trending Photos
श्रीनगर: जुमेरात को पुलवामा में सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने एक कार में रखे IED को नाकारा बना दिया था. अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है उस सफेद रंग की कार का मालिक हिदायतुल्लाह मलिक है और उसके वालिद का नाम एबी मलिक है. बताया जा रहा है कि ये दहशतगर्द शोपियां के शरतपोरा गांव का रहने वाला है. वह दहशतगर्दाना तंज़ीम हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा है और जुलाई 2019 से वादी में एक्टिव है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिस कार में विस्फोटक था उसके मालिक हिदायतुल्लाह मलिक की पहचान की है। वह शोपियां का निवासी है और पिछले साल हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था: जम्मू-कश्मीर पुलिस #Pulwama pic.twitter.com/AyvbeLpaOP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2020
बता दें कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने जिस सफेद रंग की कार को कंट्रोल ब्लास्ट करके उड़ाया था उसमें दहशतगर्द धमाका खेज़ मवाद भरकर ले जा रहा था.
आईजी कश्मीर पुलिस विजय कुमार के मुताबिक,"पुलवामा पुलिस को गुज़िश्ता एक हफ्ते से ख़बर मिल रही थी कि जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन एक खुदकुश हमला करने वाले हैं जिसके लिए एक सेंट्रो कार ली है. उसमें आईडी भर कर वो किसी भी वक्त हमला कर सकते हैं."
उन्होंने आगे बताया,"बुध की शाम को पुलवामा पुलिस, आर्मी और CRPF ने नाका लगाया और जिस गाड़ी की खबर थी जब वो नाके के पास आई तो एक वार्निंग फायर की और दहशतगर्द गाड़ी घुमाकर भाग गया. जिसके बाद अगले नाके पर पहुंचा और वहां भी उस पर वार्निंग फायर की गई, उस जगह दहशतगर्द अंधेरा होने की वजह से गाड़ी को छोड़ कर भाग गया. जिसके बाद सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने बम दस्ते को बुलाकर उस IED को वक्त रहते नाकारा कर दिया था."
Zee Salaam Live TV