सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मेरे विरोधी कहेंगे कि पैसा कहां से आएगा? बस पंजाब से माफ़िया खत्म करने हैं पैसा आ जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब (Punjab) के मोगा में एक रैली को संबोधित किया, इस दौरान केजरीवाल (Kejriwal) ने महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार पंजाब (Punjab) में बनती है तो हर महिला को 1000 रुपय प्रति माह दिया जाएगा. अगर परिवार में तीन महिलाएं हैं तो उन तीनों को एक-एक हज़ार रुपये मिलेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे विरोधी कहेंगे कि पैसा कहां से आएगा? बस पंजाब से माफ़िया खत्म करने हैं पैसा आ जाएगा. आगे अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हवाई जहाज़ खरीद लेते हैं मैने नहीं खरीदा. मैने टिकट फ्री कर दिया. कजरीवाल जो कहता है वह करता है.
केजरीवाल कहते हैं कि एक नकली केजरीवाल घूम रहा है. मैं जो भी वादा करता हूं, दो दिन बाद वह भी वही बोल देता है. मैने कहा बिजली कम करेंगे तो कहता है कि बिजली फ्री कर दी. अभी लुधयाना में भाषण चल रहा था उसने कहा कि 400 यूनिट बिजली फ्री कर दी. अगर एक भी आदमी का बिल ज़ीरो आया तो मुझे बता दो. पूरे देश में सिर्फ़ केजरीवाल ही है जो बिल ज़ीरो कर सकता है.
Zee Salaam Live TV