Punjab CM Bhagwant Mann sacks state's Health Minister Vijay Singla: सीएम भगवंत मान ने पंजाब पुलिस को विजय सिंगला के खिलाफ केस दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं.
Trending Photos
चंडीगढ़: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद बर्खास्त कर दिया. इसजाम है कि वह ठेके के लिए अधिकारियों से 1% कमीशन की मांग कर रहा था.
पंजाब सीएमओ के मुताबिक, सीएम ने मंत्री के खिलाफ सबूत मिलने के बाद ये कार्वाई की है. साथ ही सीएम भगवंत मान ने पंजाब पुलिस को विजय सिंगला के खिलाफ केस दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं.
Punjab CM Bhagwant Mann sacks state's Health Minister Vijay Singla following complaints of corruption against him. He was demanding a 1% commission from officials for contracts. Concrete evidence found against Singla: Punjab CMO pic.twitter.com/YGFw1SYtzk
— ANI (@ANI) May 24, 2022
गौरतलब है कि विजय सिंगला को भगवंत मान की कियादत वाली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था. बताया जा रहा है कि विजय सिंगला के खिलाफ अधिकारियों से ठेके पर एक फीसदी कमीशन की मांग करने और भ्रष्टाचार के मुलव्वलिस होने की शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद सीएम ने कार्रवाई करते हुए मंत्री को उनके ओहदे से बर्खास्त कर दिया.
Zee Salaam Live TV: