Punjab Congress: CM की रेस में सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे, घर पहुंच रहे हैं MLA और कार्यकर्ता
Advertisement

Punjab Congress: CM की रेस में सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे, घर पहुंच रहे हैं MLA और कार्यकर्ता

यहां तक कि सूत्रों के मुताबिक खबर मिल रही है कि कांग्रेस आला कमान ने अंबिका सोनी के नाम पर मुहर लगा दी है.

File Photo

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के बीच मचे घमासान के बीच कांग्रेस ने आज होने मीटिंग को रद्द कर दिया गया है और अब बगैर मीटिंग के सीधे ही पंजाब के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा. यूं तो पंजाब के अगले 'कैप्टन' के तौर पर कई बड़े चेहरों के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन उनमें सबसे आगे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ का नाम चल रहा है. जाखड़ के घर पर कई विधायक पहुंच रहे हैं और पार्टी वर्कर्स भी वहां पहुंच रहे हैं. 

यह भी देखिए: भाजपा में शामिल होंगे कैप्टन अमरिदंर सिंह? जानिए कैसे होगा मुमकिन और क्या आएंगी दिक्कतें

fallback

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस आला कमान ने अंबिका सोनी पंजाब की कमान सौंप सकता है लेकिन अब साफ हो गया है कि अंबिका सोनी पंजाब में सीएम के चेहरों से बाहर हो गई हैं. इसकी पुष्टि उन्होंने कुद ही की है. कल देर रात राहुल गांधी के आवास पर हुई मीटिंग में अंबिका सोनी ने पंजाब की राजनीति में आने से मना कर दिया. कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी के लिफाफे से पंजाब के नए मुख्यमंत्री का नाम निकलेगा. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news