AAP आज करेगी पंजाब के CM चेहरे का ऐलान, केजरीवाल ने पहले इस नाम का किया था ज़िक्र
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1073373

AAP आज करेगी पंजाब के CM चेहरे का ऐलान, केजरीवाल ने पहले इस नाम का किया था ज़िक्र

केजरीवाल ने 13 जनवरी को पंजाब की जनता से मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम बताने की अपील की थी. इस बाबत उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया था.

AAP आज करेगी पंजाब के CM चेहरे का ऐलान, केजरीवाल ने पहले इस नाम का किया था ज़िक्र

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. सभी पार्टियों ने इसके मद्देनज़र अपना पूरा ज़ोर सर्फ कर दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी भी अपनी पूरी कोशिश कर रही है. पार्टी अब तक उम्मीदवारों की 10 लिस्ट जारी कर चुकी है, लेकिन फिलहाल पंजाब में पार्टी ने अभी तक अपने सीएम के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज आम आदमी की तरफ से ऑफिशियल तौर पर सीएम कैंडिडेट का ऐलान किया जाएगा.

दरअसल, केजरीवाल ने 13 जनवरी को पंजाब की जनता से मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम बताने की अपील की थी. इस बाबत उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया था. केजरीवाल ने तब कहा था कि वह ‘आप’ सांसद भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना चाहते थे, लेकिन मान ने यह फैसला पंजाब की जनता पर छोड़ने पर जोर दिया. 

ये भी पढ़ें: Dhanush Aishwarya Divorce: सुपर स्टार धनुष ने रजनीकांत के बेटी एश्वर्या को दिया तलाक

पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पंजाब के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करेंगे.

केजरीवाल ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए कहा, ‘पंजाब में ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम मंगलवार दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा.’ ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने जून 2021 में कहा था कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का मुख्यमंत्री पद का दावेदार सिख समुदाय से होगा और पूरे पंजाब को पार्टी के चयन पर नाज होगा. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 फरवरी को होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;