कर्फ्यू पास मांगने पर निहंग सिखों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, ASI का काटा हाथ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam666683

कर्फ्यू पास मांगने पर निहंग सिखों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, ASI का काटा हाथ

पंजाब के पटियाला जिले में रविवार को निहंगों के एक ग्रुप ने मुबय्यना तौर पर हमला करके एक पुलिसकर्मी के हाथ काट डाले जबकि दो दीगर पुलिस वालों को ज़ख्मी कर दिया. यह जानकारी पुलिस ने दी है.

कर्फ्यू पास मांगने पर निहंग सिखों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, ASI का काटा हाथ

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला जिले में रविवार को निहंगों के एक ग्रुप ने मुबय्यना तौर पर हमला करके एक पुलिसकर्मी के हाथ काट डाले जबकि दो दीगर पुलिस वालों को ज़ख्मी कर दिया. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस के मुताबिक चार-पांच 'निहंगों' (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक ग्रुप एक गाड़ी में सफर कर रहा था. लॉकडाउन की वजह से मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने सुबह करीब 6:15 बजे एक सब्जी बाजार के पास उनसे कर्फ्यू पास मांगा था. जिसकी मुखालिफत में उन्होंने पुलिस मुलाज़िमीन पर हमला कर दिया. यह वारदात तब हुई जब कोरोना वायरस के चलते रियासत में पूरी तरह से लॉकडाउन है.

एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि एक गाड़ी में सवार होकर करीब 5 निहंग सब्ज़ी मंडी पहुंचे थे, यहां सब्जी मंडी के स्टाफ ने इन लोगों की गाड़ी को रोक कर कर्फ्यू पास पास मांगा. इस पर इन लोगों ने बैरिकेड को टक्कर मारी. इसके बाद बाद मुलाजिमों ने इनकी गाड़ी को घेर लिया. खुद को घिरता देख निहंगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस मुलाज़िमीन पर हमला कर दिया. 

उन्होंने कहा, ''तलवार से एक असिस्टेंट सब इंसपेक्टर (एएसआई) का हाथ काट डाला गया. पटियाला सदर थाने के इंचार्ज की कोहनी में चोट आई है जबकि एक दीगर पुलिस अफसर की बांह में भी इस हमले में चोट आई है.'' 

एएसआई को राजेंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. एसएसपी ने कहा कि हमले के बाद निहंग मौके से फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;