बॉलीवुड एक्टर ने हाल ही में कोरोना वायरस को लेकर शेयर की जानकारी
Trending Photos
नई दिल्ली : पूरब कोहली (Purab Kohli) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके सबको चौंका दिया है.बॉलीवुड अदाकार पूरब कोहली ने बताया कि वो और उनका परिवार कोरोना वायरस पॉजिटिव था. पूरब कोहली इस दौरान अपने फैमिली के साथ लंदन में रह रहे हैं. वहीं पर वो अपने फैमिली समेत इस बीमारी का शिकार हुए थे. पूरब कोहली 'रॉक ऑन', 'वो लम्हें', 'टाइपराइटर', 'एयरलिफ्ट' और 'शादी के साइड इफेक्ट्स' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
अदाकार पूरब कोहली ने कोरोना वायरस को लेकर लंबा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पत्नी लूसी (Lucy) को कफ की शुरुआत हुई. इसके बाद उनकी पांच साला बेटी इनाया (Inaya) को भी ऐसे ही सिम्टम्स दिखाई देने लगे. दो-तीन दिनों में ही दोनों के बीमार होने के बाद उन्हें भी बिल्कुल वैसी ही खांसी और कफ शुरू हो गया. जिसके बाद उन्होंने जांच करवाई. इस जांच में वो और उनकी पूरी फैमिली कोरोना से मुतास्सिर पाए गए.
पूरब कोहली ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है. अपनी इम्यूनिटी को मजबूत कर इस बीमारी से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि ये एक लाइलाज बीमारी जरूर है लेकिन इससे बचने की भी काफी चांसेज हैं. ऐसे में बस अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने की कोशिश में रहना चाहिए. फिलहाल पूरब और उनका परिवार ठीक है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) आलमी वबा बन चुकी है. इससे खौफनाक वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है . दुनियाभर में 14 लाख से ज्यादा मरीज इसकी चपेट में हैं. जबकि 82,020 लोगों की मौत हो चुकी है. सुपर पावर अमेरिका में तो मंजर भयानक बना हुआ है. यहां पिछले 24 घंटे में 1939 लोगों की मौत हो चुकी है.
Watch Zee Salaam Live TV