मोदी-शाह और योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने 'नवाज शरीफ' गिरफ्तार
Advertisement

मोदी-शाह और योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने 'नवाज शरीफ' गिरफ्तार

कव्वाली गायक की गिरफ्तारी के लिए रीवा पुलिस की कई टीम को मेरठ, लखनऊ और कानपुर भेजा गया था. वायरल वीडियो में शरीफ परवाज को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है.

File Photo

रीवा (मप्र): मध्य प्रदेश पुलिस ने कव्वाली गायक शरीफ परवाज को भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार किया है और सोमवार को उन्हें रीवा लेकर आई है. शरीफ ने रीवा जिले के मनगवां कस्बे में 28 मार्च को उर्स के दौरान आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में देश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

बेहद खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी, देखें Video

इस मामले में शरीफ और इस प्रोग्राम के आयोजक उर्स ईदगाह कमेटी मनगवां के खिलाफ रीवा जिले के मनगवां पुलिस थाने में 30 मार्च को भारतीय दंड संहिता की धारा 505, 153 और 298 के तहत FIR दर्ज की गई थी. रीवा के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) मनोज वर्मा ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘रीवा पुलिस ने रविवार को कानपुर देहात से शरीफ परवाज को गिरफ्तार किया. उसे रीवा लाया गया है. हम उसे स्थानीय अदालत में पेश करने जा रहे हैं.’’ 

Ramadan Photos: देखिए अपनी इफ्तार की तस्वीरें, कुछ इस तरह घर-घर में सजे दस्तरख्वान

उन्होंने कहा कि कव्वाली गायक की गिरफ्तारी के लिए रीवा पुलिस की कई टीम को मेरठ, लखनऊ और कानपुर भेजा गया था. वायरल वीडियो में शरीफ परवाज को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) कहते हैं हम हैं, अमित शाह जी कहते हैं हम हैं, लेकिन ये हैं कौन? अगर गरीब नवाज चाह लें तो पता ही नहीं चलेगा कि हिन्दुस्तान कहां पर बसा था, कहां पर है.’’

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news