बता दें कि हिंदुस्तान और फ्रांस के दरमियान यह डील 2016 में हुई थी. सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ 36 रफाल लड़ाकू तय्यारों की डील की थी. यह डील करीब 59,000 करोड़ रुपये की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लड़ाकू तय्यारे रफाल आज हिंदुस्तान पहुंच रहे हैं. इसके इसतकबाल के न सिर्फ अंबाला एयबेस तैयार है बल्कि हर हिंदुस्तानी आज खुशीभरे लम्हे का इंतेज़ार कर रहा है. इंडियन एयरफोर्स के चीफ आरकेएस भदौरिया खुद तय्यारों को रिसीव करेंगे. इन तय्यारों को हिंदुस्तान पहुंचने का वक्त 2 बजे के करीब है.
रफाल फाइटर जेट के टचडाउन को देखते हुए अंबाला जिला इंतेज़ामिया ने एयरबेस के आस पास 3 किलोमीटर दायरे में दफा 144 लागू कर दी है. इसके फोर्स स्टेशन को नो ड्रोन जोन ऐलान कर दिया है. इंतेज़ामिया के हुक्म के मुताबिक एयरफोर्स स्टेशन के तीन किलोमीटर के दायरे में अगर कोई भी ड्रोन उड़ता पाया गया तो एयरफोर्स अथॉरिटी उसे तबाह कर देगी. साथ ही ड्रोन उड़ाने वाले शख्स और एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. एयरफोर्स अहाते में बगैर इजाजत घुसने पर देखते ही गोली मारने की वार्निंग भी दी गई है.
बता दें कि हिंदुस्तान और फ्रांस के दरमियान यह डील 2016 में हुई थी. सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ 36 रफाल लड़ाकू तय्यारों की डील की थी. यह डील करीब 59,000 करोड़ रुपये की है.