नाकाम हो गया हमारे यहाँ लॉकडाउन, अब क्या है PM मोदी "प्लान बी": राहुल गांधी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam686718

नाकाम हो गया हमारे यहाँ लॉकडाउन, अब क्या है PM मोदी "प्लान बी": राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, दुनिया के बाकी मुल्कों ने लॉकडाउन तब हटाया, जब बीमारी कम होनी शुरू हुई. ऐसे में ये वाज़ह है कि हमारे यहाँ लॉकडाउन नाकाम हो गया है. जो हदफ मोदी जी का था, वो पूरा नहीं हुआ.

नाकाम हो गया हमारे यहाँ लॉकडाउन, अब क्या है PM मोदी "प्लान बी": राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के साबिक सदर राहुल गांधी ने मुहाजिर मज़दूर और लॉकडाउन को लेकर मरकज़ की नरेंद्र मोदी हुकूमत पर हमलावर हैं. मंगल को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और मोदी जी ने 21 दिन में कोरोना की लड़ाई जीतने की बात कही थी। लगभग 60 दिन हो चुके हैं। हिंदुस्तान पहला देश है, जो बीमारी के बढ़ते वक़्त लॉकडाउन हटा रहा है.

राहुल गांधी ने कहा,"दुनिया के बाकी मुल्कों ने लॉकडाउन तब हटाया, जब बीमारी कम होनी शुरू हुई. ऐसे में ये वाज़ह है कि हमारे यहाँ लॉकडाउन नाकाम हो गया है. जो हदफ मोदी जी का था, वो पूरा नहीं हुआ. अब हम भाजपा हुकूमत और वज़ीरे आज़म से पूछना चाहते हैं कि "प्लान बी" क्या है? उन्होंने कहा कि ये सियासत नहीं है बल्कि मेरी फिक्र है. बीमारी बढ़ती जा रही है. इसलिए ये सवाल मैं पूछ रहा हूँ."

इसके अलावा राहुल गांधी ने पीएम मोदी के ज़रिए जारी किए गए 20 लाख करोड़ के पैकेज पर बोलते हुए कहा,"पैकेज के बारे में कई प्रेस कॉन्फ्रेंस हुईं, हमें बहुत उम्मीदें थीं, पीएम ने कहा था कि यह जीडीपी का 10% होगा लेकिन हकीकमत में ये जीडीपी के 1% से भी कम है और उसमें भी ज्यादातर लोन है, नकद नहीं."

उन्होंने पूछा कि आगे हुकूमत की हिकमते अमली है? कांग्रेस हुकूमत वाले सूबों के पास हिकमते अमली है- हम ग़रीबों को पैसा और खाना दे रहे हैं, मुहाजिरीन का इंतेज़ाम कर रहे हैं, टेस्ट बढ़ा रहे हैं लेकिन सूबों के पास मरकज़ी हुकूमत की मदद के बगैर कोई हिकमते अमली नहीं हो सकती. मुझे हमारे वुज़राए आला ने बताया कि वे अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं और वे पुरयकीन हैं और समझते भी हैं कि क्या करना है लेकिन मरकज़ी हुकूमत क्या हिकमते अमली बना रही है?

Zee Salaam Live TV

Trending news

;