Rahul Gandhi speech in Lok Sabha: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज यानी 14 दिसंबर को लोकसभा में सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने सरकार पर इल्जाम लगाया है कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा काटा गया उसी तरह से आज सरकार देश के नौजवानों का अंगूठा काट रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने ‘संविधान की 75 साल की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि आज भारत में एक वैचारिक लड़ाई चल रही है और विपक्ष की तरफ संविधान के विचारों के संरक्षक हैं. राहुल गांधी ने कहा कि द्रोणाचर्य और एकलव्य की कहानी का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे एकलव्य का अंगूठा काटा गया, उसी तरह सरकार पूरे देश आप पूरे देश का नौजवानों का अंगूठा काट रही है. 


राहुल गांधी ने बोला जमकर हमला
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप एक उद्योगपति को धारावी परियोजना देते हो, बंदरगाह और हवाईअड्डे को देते हैं तो आप हिंदुस्तान का अंगूठा काटते हैं.’’ राहुल गांधी ने दावा किया कि विनायक दामोदर सावरकर ने संविधान के बारे में कहा था कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है. कांग्रेस नेता ने सत्तापक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जब आप संविधान की रक्षा की बात करते हैं तो आप सावरकर को कमतर और अपमानित करते हैं.’’


यूपी में संविधान नहीं, लागू है मनु स्मृति-राहुल गांधी
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. हाथरस रेप केस को लेकर राहुल गांधी ने कहा, "चार साल पहले हाथरस में दलित लड़की के साथ रेप हुआ था. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि पीड़ित परिवार कैद की जिंदगी जी रहा है. संविधान में ऐसा कहां लिखा है? यूपी में संविधान नहीं, मनु स्मृति लागू है." गौरतलब है कि हाथरस में एक दलित लड़की से गैंगरेप हुआ था. आरोपियों ने रेप के बाद लड़की हत्या कर दी थी.