Rahul Gandhi Baharat Jodo Yatra: एक रैली के दौरान असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के लुक की तुलना इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन से की. जिसके बाद अब कांग्रेस ने चुभने वाली बात की है.
Trending Photos
)
Rahul Gandhi Baharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बड़ी ज़ोरो शोरो से आगे बढ़ रही है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी की दाढ़ी भी बढ़ गई. जिसपर अब खूब सियासत हो रही है. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि राहुल गांधी की दाढ़ी इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसी है. बेहतर होता कि वह अपना हुलिया सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू या महात्मा गांधी जैसा बनाते. हिमंता के इस बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. सीनियर लीडर मनीष तिवारी ने कहा है कि बोलते वक्त मर्यादा का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है.
अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए हिमंता ने कहा कि मैंने देखा राहुल गांधी का हुलिया बदल गया है. मैंने कुछ दिन पहले एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि ऐसे हुलिए में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अगर आपको रूप बदलना है तो सरदार वल्लभभाई पटेल या जवाहरलाल नेहरू जैसा बदलें. बेहतर होता कि उनका चेहरा महात्मा गांधी जैसा दिखता लेकिन आप अपना हुलिया सद्दाम हुसैन जैसा क्यों बना रहे हैं?
हिमंता ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति भारतीय जनता से मेल नहीं खाती है. सरमा ने कहा कि उनकी संस्कृति उन लोगों के करीब है जिन्होंने अभी तक हिंदुस्तान को समझा नहीं है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता उस राज्य में नहीं जा रहे हैं जहां चुनाव हैं क्योंकि उनके पता है कि वहां जाएंगे तो हार जाएंगे.
यह भी पढ़ें: श्रद्धा को क़त्ल करने के 4 महीने बाद आफ़ताब ने दोस्त से कहा- उसे बोलो मुझे कॉल करे
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि हमें सार्वजनिक तौर पर अपने भाषा कि मर्यादा बनाए रखनी चाहिए. यह बेहद ज़रूरी है. असम के सीएम ऐसे बयान देते हैं को वह पैटी ट्रोल जैसे लगते हैं. कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा कहती हैं कि अच्छा है कि राहुल गांधी ने हिमंता बिस्वा सरमा की तुलना में अपने वफादार कुत्ते को अधिक अहमियत दी है.
कांग्रेस नेता संदीप दिक्षित कहते हैं कि बीजेपी पर हसने का मन करता है. कभी सोचा नहीं था कि वह इतना नीचे गिर जाएंगे. भारत जोड़ो यात्रा ने उन्हें हिला कर रख दिया है. उनके नेता ने भी हालही में दाढ़ी बढ़ाई, लेकिन हमने कुछ नहीं कहा. हम असल मुद्दों पर बात करते हैं.
Zee Salaam Live TV