कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान लोक सभा में कहा आज भारत दो भागों में बंट चुका है और अब दो भारत हैं. एक बहुत अमीर लोगों के लिए और दूसरा गरीबों के लिए.
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान लोकसभा में खिताब किया. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी और युवाओं के मुद्दों पर बात की, साथ ही उन्होंने कहा कि देश अब दो भागों में बट चुका है.
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने कहा कि दुर्भाग्य से राष्ट्रपति के अभिभाषण में उन चीज़ों की एक लंबी लिस्ट थी, जो सरकार हमेशा दावा करती है. मुझे लगता है राष्ट्रपति का अभिभाषण ब्यूरोक्रेट विचारों का ज़िक्र था. राहुल ने कहा कि इस अभिभाषण में दो चनौतियों का जिक्र किया गया. हमने उनके भाषण में ये नहीं बताया कि आज भारत बंट चुका है. आज एक नहीं दो भारत हो गए हैं.
राहुल बोले नहीं की किसी ने बेरोज़गारी पर बात
राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत दो भागों में बंट चुका है और अब दो भारत हैं. एक बहुत अमीर लोगों के लिए, जिनके पास खूब पैसा और ताकत है. जिन्हें नौकरी की कोई ज़रूरत नहीं है. जिन्हें पानी और बिजली के कनेक्शन की ज़रूरत नहीं है. लेकिन वो लोग देश की धड़कन को कंट्रोल कर रहे हैं. वहीं दूसरा भारत है जो गरीब लोगों का है, और दोनों के बीच का गैप बढ़ रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी का सामना कर रहा है. 2021 में 3 करोड़ नौकरियां चली गईं. आप मेड इन इंडिया और स्टार्ट अप्स की बात करते हैं. लेकिन यहां लोगों को बेरोज़गारी ही मिली है. यहां तक की जो उनके पास था वोह भी खत्म हो गया है.
There are two Indias, one India is for the extremely rich people - for those who have immense wealth, immense power, for those who don't need a job, those who don't need water connection,electricity connections, but for those who control the heartbeat of the country: Rahul Gandhi pic.twitter.com/X2UyPVbpiR
— ANI (@ANI) February 2, 2022
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान बेरोज़गारी पर एक शब्द का भी इस्तेमाल नहीं किया गया. पूरे देश के युवा नौकरी की तलाश में है लेकिन आपकी सरकार उन्हें नौकरी देने में विफल हुई है. राहुल ने यूपीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने 10 साल में 27 करोड लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. ये हमारा डेटा नहीं है, ये फैक्चुअल डेटा है. और आपने 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में धकेल दिया.
There was not a single word on unemployment in the Presidential Address. The youth across the country is looking for jobs. Your govt is unable to provide them with one: Congress MP Rahul Gandhi in Lok Sabha pic.twitter.com/gXtDidiZ2C
— ANI (@ANI) February 2, 2022
Zee Salaam Live TV