Rahul Gandhi on Hijab Row: कर्नाटक हिजाब विवाद पर बोले राहुल गांधी- बेटियों का भविष्‍य लूटा जा रहा है
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1089413

Rahul Gandhi on Hijab Row: कर्नाटक हिजाब विवाद पर बोले राहुल गांधी- बेटियों का भविष्‍य लूटा जा रहा है

Rahul Gandhi on karnataka hijab row: सरस्वती पूजा के मौके पर हिजाब विवाद का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया.

Rahul Gandhi on Hijab Row: कर्नाटक हिजाब विवाद पर बोले राहुल गांधी- बेटियों का भविष्‍य लूटा जा रहा है

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में कुछ मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने से जुड़े विवाद के बीच शनिवार को कहा कि हिजाब को तालीम के रास्ते में लाकर भारत की बेटियों के भविष्य को छीना जा रहा है.

उन्होंने सरस्वती पूजा के अवसर पर ट्वीट किया, ‘‘हिजाब को शिक्षा के रास्ते में लाकर हम भारत की बेटियों के भविष्य को छीन रहे हैं. मां सरस्वती सभी को ज्ञान दें. वह भेदभाव नहीं करतीं.'

कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी महाविद्यालय में कुछ छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एक दूसरे घटना में कुंडापुर महाविद्यालय की हिजाब पहन कर आई मुस्लिम छात्राओं को प्राचार्य ने संस्थान के मुख्यद्वार पर ही रोक दिया.

ये भी पढ़ें: असीम वक़ार का चुनाव लड़ने से अचानक इनकार; AIMIM ने झांसी की रानी नाम से मशहूर इस महिला को बनाया उम्मीदवार

इस विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने इस संबंध में उच्च न्यायालय का अगले सप्ताह कोई आदेश आने तक शैक्षणिक संस्थानों से पोशाक संबंधी मौजूदा नियमों का पालन करने को कहा है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;