उन्होंने ट्वीट किया, "तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यूं लुटा, मुझे रहज़नों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है."
Trending Photos
नई दिल्ली: साबिक कांग्रेस सद्र राहुल गांधी ने आज एक बार वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी पर हिंदुस्तान चीन कशीदगी को लेकर हमला बोला है. उन्होंने वज़ीरे आज़म के कौम के नाम खिताब में चीन का ज़िक्र ना किए जाने पर शायराना अंदाज़ में हमला बोला है.
उन्होंने ट्वीट किया, "तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यूं लुटा, मुझे रहज़नों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है."
तू इधर उधर की न बात कर,
ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा,मुझे रहज़नों से गिला तो है,
पर तेरी रहबरी का सवाल है।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 30, 2020
इसके अलावा वज़ीरे आज़म के कौम के नाम खिताब से पहले भी ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि वज़ीरे आज़म को मुल्क को बताना चाहिए कि वह हिंदुस्तानी इलाके में बैठे चीन के फौजियों को कब और कैसे बाहर निकालेंगे.
राहुल गांधी ने एक वीडियो पैगाम के ज़रिए यह भी कहा था कि कोरोना बोहरान की वजह से परेशानी का सामना कर रहे गरीबों, दरमियाना तबके और तंख्वाहदार तबके को राहत देने के लिए ‘न्यूनतम आय गारंटी योजना’ (न्याय) की तर्ज़ एक स्कीम चलाए और गरीबों के खाते में 7 हज़ार 500 रुपये डाले. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुस्तकिल तौर पर न सही, छह महीने के लिए कोई योजना की शुरूआत करें.
उम्मीद है देश हित में इन सुझावों को PM ज़रूर मानेंगे।
यही सच्ची देश सेवा भी है और राष्ट्र भक्ती भी। pic.twitter.com/kQc2hgol0S
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 30, 2020
बता दें कि आज वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने कौम के नाम खिताब किया. जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में तौसी की है. वज़ीरे आज़म ने नवम्बर महीने के आखिर गरीबों को मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने बताया यह भी बताया कि इससे 80 करोड़ लोगों को पांच महीनों तक मुफ्त राशन मिलेगा.
Zee Salaam Live TV