Rahul Gandhi चुने गए नेता प्रतिपक्ष, केसी वेणुगोपाल बोले वह इस काम के लिए सबसे बेहतर शख्स
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2284471

Rahul Gandhi चुने गए नेता प्रतिपक्ष, केसी वेणुगोपाल बोले वह इस काम के लिए सबसे बेहतर शख्स

Rahul Gandhi: कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है. केसी वेणुगोपाल ने इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए राहुल सबसे बेहतर शख्स हैं.

Rahul Gandhi चुने गए नेता प्रतिपक्ष, केसी वेणुगोपाल बोले वह इस काम के लिए सबसे बेहतर शख्स

Rahul Gandhi: कांग्रेस के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति ने एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने का अनुरोध किया है. केसी वेणुगोपाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया...राहुल जी संसद के अंदर इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए सबसे बेहतर शख्स हैं."

राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष

प्रस्ताव में कहा गया है, "कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मुख्य रूप से भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कारण अलग से चुना जाना चाहिए, जिसे उन्होंने डिजाइन किया और जिसका नेतृत्व किया. उनकी सोच और व्यक्तित्व को दर्शाने वाली ये दोनों यात्राएं हमारे देश की राजनीति में ऐतिहासिक मोड़ थीं और इसने हमारे लाखों कार्यकर्ताओं और करोड़ों मतदाताओं में आशा और विश्वास जगाया."

इसके साथ ही कहा गया,"राहुल गांधी का चुनाव अभियान एकनिष्ठ, तीक्ष्ण और सटीक था और किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में यह वह थे जिन्होंने 2024 के चुनावों में हमारे गणतंत्र के संविधान की सुरक्षा को केंद्रीय मुद्दा बनाया. पांच न्याय-पच्चीस गारंटी कार्यक्रम जो चुनाव अभियान में बहुत शक्तिशाली रूप से प्रतिध्वनित हुआ, वह राहुल जी की यात्राओं का परिणाम था, जिसमें उन्होंने सभी लोगों, विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों, दलितों, आदिवासियों, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की आशंकाओं, चिंताओं और आकांक्षाओं को सुना."

जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका स्वीकार करेंगे, तो संगठन के प्रभारी कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि वह बहुत जल्द फैसला लेंगे. वेणुगोपाल ने कहा कि हमारे नेता और कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है और कांग्रेस का पुनरुद्धार शुरू हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सीडब्ल्यूसी में माहौल चार महीने पहले के माहौल से बिल्कुल अलग है.

 

 

Trending news

;