सुबह 11 बजे मोगा ज़िले के बधनी कलां में राहुल गांधी एक अवामी जलसे को भी ख़िताब करेंगे. दोपहर करीब तीन बजे लुधियाना के जतपुरा में भी राहुल रैली को ख़ितालब करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली/यासमीन: मरकज़ी हुकूमत के कृषि कानून के ख़िलाफ मुल्क के कई हिस्सों में मुज़ाहिरा जारी है. क़ानून के ख़िलाफ मानसा में फिरोजपुर दिल्ली रेलवे ट्रैक पर भी किसानों का धरना जारी है. किसानों का कहना है कि कानून वापस लेने तक उनका यह मुज़ाहिरा जारी रहेगा. अमृतसर में भी मुसलसल 10वें दिन रेलवे लाइन पर किसानों का मुज़ाहिरा जारी है. किसानों ने कहा की कानून रद्द करवाकर ही मानेंगे.
मुख़ालिफत में किसानों को अपोज़ीशन पार्टियों का भी साथ मिल रहा है. आज मरकज़ के किसान बिल के ख़िलाफ़ राहुल गांधी ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. पंजाब में राहुल गांधी एक बड़ी ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी में हैं. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ट्रैक्टर रैली के दौरान राहुल गांधी मॉडिफाई किए गए ट्रैक्टर में बैठेंगे. खुली छत के साथ ट्रैक्टर पर गद्दीदार सीट लगाई गईं हैं. यह रैली 5 अक्टूबर को हरियाणा में भी दाखिल होगी. राहुल की ट्रैक्टर रैली में उनके साथ हज़ारों किसान भी शिरकत करेंगे. ट्रैक्टर की भी तादाद हज़ारों में होने का दावा किया गया है. इस दौरान पंजाब सरकार के भी कई वज़ीर मौजूद रहेंगे.
सुबह 11 बजे मोगा ज़िले के बधनी कलां में राहुल गांधी एक अवामी जलसे को भी ख़िताब करेंगे. दोपहर करीब तीन बजे लुधियाना के जतपुरा में भी राहुल रैली को ख़ितालब करेंगे.
दरअसल मरकज़ी हुकूमत ने किसानों के लिए तीन बिलों को लोकसभा और राज्यसभा से पास कराया था. जिसके बाद उसकी ही हामी पार्टी अकाली दल ने इत्तेहाद से नाता तोड़ लिया. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत तमाम अपोज़ीशन पार्टी किसान बिल की मुख़ालिफत कर रहे हैं. साथ ही कई किसान तंज़ीम भी गुज़िश्ता कई दिनों से इसकी मुख़ालिफत कर रही हैं. सबसे ज़्यादा मुख़ालिफत पंजाब और हरियाणा के किसान कर रहे हैं. किसानों को ये डर सता रहा है कि इस क़ानून की वजह से उन्हें अपनी फसल बेचने के लिए अच्छा बाज़ार नहीं मिलेगा. क्योंकि नये कानून के तहत किसान अपनी फ़सल को खुले मार्केट में बेच सकता है. किसानों का कहना है कि मंडियां ख़त्म हो जाने से सरमायादार (पूंजीपति) और प्राइवेट कंपनियां मनमानी क़ीमत में फसलें खरीदने का दबाव बनाएगी.