राहुल व प्रियंका के हाथरस दौरे को देखते हुए नोएडा डीएनडी फ्लाइवे पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी. साथ ही पुलिस इंतेज़ामिया ने हाथरस बॉर्डर को सील कर जिले में धारा 144 भी लागू की गई है.
Trending Photos
हाथरस: यूपी के हाथरस केस में अपोज़ीशन पार्टियों ने इस मुद्दे को लेकर योगी हुकूमत पर निशाना साध रहे हैं. वहीं आज कांग्रेस के साबिक सद्र राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) हाथरस पहुंचकर मुतास्सिर परिवार से मुलाकात करेंगे लेकिन दोनों को हाथरस जाते वक्त यमुनी एक्सप्रेस-वे पर रोका गया. इसके बाद दोनों पैदल ही हाथरस के लिए रवाना हुए. एक्सप्रेस वे से हाथरस की दूरी 142 किलोमीटर है.
राहुल व प्रियंका के हाथरस दौरे को देखते हुए नोएडा डीएनडी फ्लाइवे पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी. साथ ही पुलिस इंतेज़ामिया ने हाथरस बॉर्डर को सील कर जिले में धारा 144 भी लागू की गई है.
Priyanka Gandhi Vadra along with Congress workers walks along the Yamuna Expressway, after her vehicle was stopped by the authorities.
She is on her way to Harthras, to meet the family of the 19-year-old who was allegedly gang-raped. pic.twitter.com/1RP8Bvco8G
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2020
इसके पहले प्रियंका गांधी ने यूपी में हो रही रेप का वारदातों पर हुकूमत पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया "हाथरस जैसी घटना बलरामपुर में घटी. लड़की का रेप कर पैर और कमर तोड़ दी गई. आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी हुई. यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं. मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती. ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है. जनता को जवाब चाहिए."
Zee Salaam LIVE TV