3 साल की बच्ची को बचाने के लिए RPF ने इस तरह बिछाया जाल, भोपाल तक नॉ-स्टॉप दौड़ाई ट्रेन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam774145

3 साल की बच्ची को बचाने के लिए RPF ने इस तरह बिछाया जाल, भोपाल तक नॉ-स्टॉप दौड़ाई ट्रेन

ललितपुर के जीआरपी सब इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्ची ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी है, जबकि अगवा करने वाले ने क्रीम कलर की शर्ट और काले रंग का लोअर पहन रखा है

फाइल फोटो
फाइल फोटो

भोपाल: 25 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ललितपुर से एक शख्स तीन साल की एक बच्ची का अगवा कर के ले जा रहा था. जब रेलवे सिक्योरिटी फोर्सेज़ को इस बात की जानकारी मिली तो रेलवे इंतेज़ामिया ने यह तय किया कि इस ट्रेन को भोपाल से पहले कहीं भी रुकने नहीं दिया जाएगा. वरना अगवा करने वाला शख्स बच्ची समेत निकल भागेगा.

दरअसल 25 अक्टूबर की शाम को लगभग 7 बजे झांसी स्टेशन पर रेलवे सिक्योरिटी फोर्सेज़ के सब इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह राजावत को ललितपुर के जीआरपी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि ललितपुर शहर से एक दुबला-पतला शख्स तीन साल की बच्ची का अगवा करके गाड़ी नंबर 02511 राप्ती सागर एक्सप्रेस से भोपाल की तरफ जा रहा है.

ललितपुर के जीआरपी सब इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्ची ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी है, जबकि अगवा करने वाले ने क्रीम कलर की शर्ट और काले रंग का लोअर पहन रखा है. बच्ची को ले जा रहा ये शख्स नंगे पैर है.

झांसी कंट्रोल रूम से आरपीएफ ने भोपाल रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और भोपाल पुलिस समेत सभी मुतअल्लिका अफसरों को बच्ची के अगवा की जानकारी दी और बताया कि राप्ती सागर ट्रेन में अगवा करने वाला बच्ची के साथ मौजूद. वहीं झांसी के सब इंस्पेक्टर एसएन पाटीदार ने बच्ची की मां से दूसरी जानकारी लेकर ललितपुर आरपीएफ पोस्ट पर बने कंट्रोल रूम में स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें मुश्तबा शख्स एक बच्ची को ले जाते हुए दिख रहा था. ये फुटेज फौरन भोपाल आरपीएफ और जीआरपी को भी भेज दी गई.

झांसी आरपीएफ ने ट्रेन में चल रहे अपने जवानों को हुलिया बताते हुए कहा कि अगवा करने वाले पर नज़र रखी जाए लेकिन उसे शक न होने दें. कार्यवाही भोपाल में ट्रेन के रुकते ही की जाएगी. गाड़ी में तैनात ऑन ड्यूटी सीटीआई को भी प्लानिंग बताई गई.

आरपीएफ झांसी ने ऑपरेटिंग कंट्रोल भोपाल को मामला की जानकारी देते हुए प्लानिंग के तहत कहा कि राप्ती सागर ट्रेन को भोपाल से पहले कहीं भी रोका ना जाये. इसके बाद तकरीबन रात 8.43 बजे जब गाड़ी भोपाल पहुंची तो वहां आरपीएफ और भोपाल पुलिस पहले से बड़ी तादाद में अलर्ट खड़ी थी. ट्रेन के रुकते ही योजना के मुताबिक़ ट्रेन में सवार आरपीएफ जवानों के इशारे पर अपहरणकर्ता को धरदबोचा गया और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया.आरपीएफ की इस तेज़ी के लिए तीन साल की बच्ची के मां बाप पुलिस के इस काम से काफी खुश हुए. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;